हर लड़की व महिला खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप प्रोडक्ट का सहारा लेती हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं कि खूबसूरत और परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको इसमें एक्सपर्ट होने की जरूरत हैं, बल्कि आपको सिर्फ इसे सही तरीके से लगाने के स्टेप्स मालूम होने चाहिए। इसके लिए जरूरी हैं कि आपको ये पता हो कि किस मेकअप प्रोडक्ट्स को पहले इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इन्हें गलत आर्डर में अप्लाई करेंगी तो आपका लुक खराब नजर आएगा। आइए जानते हैं मेकअप प्रोडक्ट को लगाने के सही तरीके के बारे में।
आप एक बात ध्यान रखें कि जब आप मेकअप करने जा रही हैं तो इसकी शुरूआत हमेशा आई मेकअप से करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप फेस मेकअप करने के बाद इसे करेंगी तो कई बार मस्कारा या आई शैडो आपके चेहरे पर गिर जाता हैं। इससे आपका किया गया फेस मेकअप खराब हो सकता हैं और आपको इसे ठीक करने के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें – इन मेकअप प्रोडक्ट्स के रोज इस्तेमाल से स्किन को होता हैं नुकसान
1. आई प्राइमर और आई शैडो (Eye primer and eye shadow) –
सबसे पहले अपने आईलिड्स और अंडरआई एरिया को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब आप आई प्राइमर और आई शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। अंत में मस्कारा लगाएं। इससे आपकी आई मेकअप कम्पलीट हो जाएगा। अगर आप नकली पलकों का इस्तेमाल करती हैं तो आई लाइनर लगाने के बाद मस्कारा से पहले इसे लगाएं।
image source:
2. मॉइश्चराइज़र (Moisturizer) –
ड्राई स्किन पर मेकअप करना मुश्किल होता हैं इसलिए ऐसी स्किन पर मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को पहले अच्छी तरह धो लें और एक अच्छा मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं।
इसके अलावा अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो ऐसे में आप ऑयल – फ्री लिक्विड या वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर इसके बाद प्राइमर लगाएं। इससे मेकअप के लिए स्मूद बेस तैयार हो जाएगा। जिसके बाद कोई भी मेकअप प्रोडक्ट आसानी से लगाया जा सकता हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – आईशैडो लगाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
3. फाउंडेशन और कंसीलर (Foundation and concealer) –
इसके बाद अपनी त्वचा के टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं। डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए अंडर आई एरिया पर कंसीलर लगाएं। ध्यान रखें कि आप हमेशा अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर का चयन करें और हमेशा फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाएं। इन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करने के लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल करें।
image source:
4. ब्लश (Blush) –
इसके बाद अपने चीक बोन्स को खूबसूरत लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप चेहरे को कॉन्ट्योर करने के लिए ब्रॉन्जर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले हमेशा ब्रॉन्जर फिर ब्लश का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ें – लिक्विड लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये कुछ जरूरी बातें