चेहरे की खूबसूरती के साथ – साथ गर्दन का भी खूबसूरत होना जरूरी हैं। आपको बता दें कि बॉडी केयर में सिर्फ चेहरा नहीं बल्कि गर्दन, हाथ – पैर और नेल्स सभी आते हैं। इनकी सही देखभाल आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करती हैं, पर कई बार आप चेहरे और हाथ – पैर की खूबसूरती के लिए सारे टिप्स तो फॉलो करती हैं, लेकिन गर्दन को नजरअंदाज कर देती हैं। इस वजह से ये धीरे – धीरे गर्दन पर कालापन आ जाता हैं और जब आप कोई हेयरस्टाइल बनाती हैं तो आपको एहसास होता हैं कि आपने इसे अनदेखा कर कितनी बड़ी गलती की हैं। अगर आप भी गर्दन का कालापन खत्म करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप दो तरीके अपना सकती हैं, तो आप भी जानें इसे और चेहरे के साथ – साथ गर्दन का कालापन दूर करने के यह तरीके।
यह भी पढ़ें – गर्मियों में अपनी गर्दन को साफ करने के लिए अपनाएं यह असरदार उपाय
इसके लिए आपको चाहिए (You need it for) –
• नींबू
• या
• बेकिंग सोडा
Image Source:
1. कैसे करें तैयार (How to prepare) –
अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके पेस्ट तैयार करना चाहती हैं, तो 3 हिस्सा बेकिंग सोडा और 1 हिस्सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और फिर सूखने पर रगड़ते हुए हटा लें। कुछ हफ्ते तक हर दूसरे दिन ऐसा करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के खास उपाय
3. नींबू मिश्रण तैयार करने के लिए (To prepare lemon mixture) –
इसके लिए आधे नींबू का रस लें और इसमें 2 बड़े चम्मच पानी मिला लें। अब कॉटन की मदद से इसे गर्दन पर लगाएं। खासकर काले हिस्से पर ज्यादा अप्लाई करें और फिर इसे दस मिनट के बाद हटा लें।
Image Source:
नोट (Note) – इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर लें क्योंकि दोनों में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ होती हैं और इससे जलन या खुजली हो सकती हैं। साथ ही अगर आपको इस हिस्से में जलने या कटने की परेशानी है, तो इसका इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ें – गर्दन पर पड़ी झुर्रियों को ठीक करने के उपाय