भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है यह क्षेत्र

-

वैसे तो अपने देश में बहुत से सुन्दर स्थान है जो घूमने के लिए काफी फेमस हैं पर आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बता रहें हैं  जिसको भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यह स्थान बहुत ही सुंदर पहाड़ों के बीच बसा है, इसका नाम है कोडाइकनाल। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को अपनी और अट्रैक्ट करता है। कोडाइकनाल नाम का यह स्थान तमिलनाडु में है और पश्चिम घाट की पलानी पहाड़ियों पर करीब 21 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 2133 मीटर है। यह इतना खूबसूरत और ठंडा है की इसको भारत का  स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। गर्मी से बचने के लिए और यहाँ के खूबसूरत मौसम का आनंद लेने के लिए यहां पर साल भर लोगों का ताँता लगा रहता है। कुरुंजी नामक फूल साल में एक बार ही खिलता है और यह सिर्फ इसी क्षेत्र में होता है इसलिए इस फूल को देखने के लिए भी लोग इस स्थान पर आते  है।

वैसे तो अपने देश मेंImage Source: viator

किस प्रकार से यहां पर जाये –
कोडाइकनाल का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन मदुरै है जो यहाँ से 120 किमी दूरी पर स्थित है। मदुरै से कोडाइकनाल तक टैक्सी या बस से आया जा सकता है, यह सफर 3 से 4 घंटे का होता है।

कब जाये यहां –
वैसे तो यहां का मौसम पूरे साल भर घूमने के लिए अच्छा रहता है पर नवंबर और दिसंबर में यहां भारी बारिश होती है इसलिए इन दो महीनो को छोड़ कर आप कभी भी यहां आ सकते हैं।

कब जाये यहांImage Source: scoopwhoop

कहां ठहरे –
कोडाइकनाल में सेवन रोड और बीयर शोला रोड के मुख्य बाज़ारों में कई लॉज और होटल्स हैं, यहां पर आप अपने बजट के हिसाब से ठहर सकते हो।

घूमने वाली जगह –

कोडाइकनाल लेक-
यह झील 24 हैक्टेयर में फैली है और यहां का प्रमुख पर्यटक स्थल है। इस झील की आकृति स्टार फिश जैसी ही है और यहां पर आप शिकारा में बैठ कर डल झील जैसा आनंद ले सकते हो। इस झील के साथ में सड़क भी बनी है जहां पर आप घुड़सवारी करते हुये यहाँ के प्राकृतिक स्थलों का मजा ले सकते हों।

कोडाइकनाल लेकImage Source: dainikbhaskar

कुरिन्जी अंदावर मंदिर –
यह मंदिर कोडाइकनाल से 3 किमी पर स्थित है। इस मंदिर में भगवान मुरूगन की पूजा की जाती है। यहां से पलानी की प्राकृतिक सुंदरता बहुत अच्छी दिखाई देती है।

कुरिन्जी अंदावर मंदिरImage Source: dainikbhaskar

अन्य स्थल-
यहां पर इनके अलावा भी कई सुन्दर और घूमने लायक स्थान हैं जिनमें  कोडाइकनाल सोलर ऑब्जर्बेटरी, थालाइयर झरना, पिलर रॉक्स,कोकर्स वॉक आदि प्रमुख हैं।

अन्य स्थलImage Source: dainikbhaskar
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttps://hindi.blushin.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments