हाल ही में जिस प्रकार गर्मियों का मौसम चल रहा है ऐसे में अधिकतर लोग छुट्टियां मनाने यहां वहां जा रहे हैं। वेकेशन के दौरान अधिकतर लोग अपना हमेशा पहनावा बदल कर कुछ स्टाइलिश पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में जुरुरी रहता है कि आप अपने बच्चों को भी कुछ स्टाइलिश आउटफिट पहनाएं। मगर गर्मियों के दिनों में माता पिता के लिए ये काफी बड़ी परेशानी होती है कि वह बच्चों को किस तरह के कपड़े पहनाएं जिससे उन्हें गर्मी भी न लगे और वह कूल व स्टाइलिश भी लगे। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए आज हम आपको मशहुर डिजाइनर अर्चना कोचर और टूनाज रिटेल इंडिया के प्रबंध निर्देशक शरद वेंकटा द्वारा दिए गए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
Image source:
1. गर्मियों में बच्चों को सूती, लिनेन या फिर मलमल के कपड़े ही पहनाएं। यह पसीने को सोख लेते हैं और इन्हें पहनने से ज्यादा गर्मी भी महसूस नही होती।
Image source:
2. इन दिनों कपड़ो के स्टफ के साथ साथ उनके रंगो पर भी ध्यान दे। गर्मी में गहरे और चटक रंगो से परहेज करें और बच्चों को हल्के रंग पहनाए।
Image source:
3. आप बच्चों के लिए अलग अलग ट्रैवल वार्डरोब बना सकती हैं। अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो आप उनके लिए कार्टून कैरेक्टर वाले कपड़े ले सकते हैं। ये उन्हें भी पसन्द आएंगे और इसमे बच्चे अच्छे भी दिखेंगे।
Image source:
4. गर्मी के इन दिनों में आप अपनी बेटी को हॉल्टर नेक टॉप्स के साथ शॉर्ट ड्रेस भी पहना सकती है।
Image source:
5. गर्मी के दिनों में फ्लोरल प्रिंट लड़कियों पर बहुत अच्छा लगता है। इस कैजुअल आउटिंग के दौरान पहना जा सकता है।
Image source:
6. अपने बेटे को आप हल्के रंग की टी शर्ट और उसके साथ जॉगर्स पहना सकती है। आउटिंग के दौरान यह काफी कम्फर्टेबल भी रहेंगे और बच्चे को इनमे गर्मी भी नही लगेगी।