यदि आप किसी शख्स से प्रेम संबंध रखती हैं और वह भी आपको पूरी निष्ठा से चाहता है तो इससे बेहतर और कोई बात नहीं हो सकती है। जिस शख्स को आप चाहती हैं बदले में उससे भी प्रेम की आस होती ही है। लेकिन कई बार देखने में आता है कि लोग अपनी जरुरत के लिए दूसरों की भावनाओं के साथ में खेल जाते हैं। ऐसा होने पर दूसरे प्रेमी के मन को ठेस पहुंचती हैं। कई बार इस कारण लोग गलत कदम भी उठा लेते हैं। इस प्रकार के संबंधों को शुरू करने से पहले यह देखना जरुरी होता है कि आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति प्रेम है भी या नहीं। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहें हैं। यहां हम आपको ऐसे तीन लक्षण बता रहें हैं। जिनसे आप अपने पार्टनर की असलियत को सही से समझ सकती हैं। आइये जानते हैं उन तीन लक्षणों के बारे में।
1 – यदि पार्टनर न करना चाहता हो बात
Image source:
कई बार देखने को मिलता है कि दो लोगों के अच्छे चलते प्रेम संबंधो के बीच अचानक एक पार्टनर दूसरे से दूर दूर रहने लगता है या बात करना कम कर देता है। हो सकता है वह कम बोलने वाला हो लेकिन यदि वह अचानक से आपसे दूर जानें या न बोलने जैसी हरकतें करता है तब आपको उससे सावधान हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – इन राशियों के लोग अक्सर देते हैं प्यार में धोखा
2 – यदि पार्टनर दूर रहना चाहता हो
Image source:
हम जिस किसी से भी प्रेम करते हैं। उससे मिलने के बहाने ढूंढते ही रहते हैं। उससे मिलने के प्लान बनाते हैं लेकिन यदि सिर्फ आप ही प्लान बनाती हैं तो आपको सोचने की जरुरत है। इसके अलावा यदि आपका पार्टनर आपसे बेमन से मिलने आता है तो भी आपको अपने और अपने पार्टनर के संबंध के बारे में विचार करने की जरुरत है।
3 – आपकी फैमिली से दूर रहना
Image source:
यदि आपका पार्टनर आपके परिवार के किसी सदस्य से मिलने में कतराता हो तो आपको संभल जानें की जरुरत है। हो सकता है कि वह आपसे एक निश्चित दूरी को बनाकर चल रहा हो ताकी आपको छोड़ने में उसको आसानी हो। इन तीन लक्षणों को जानकर आप अपने पार्टनर की वास्तविकता को जान सकती हैं। यदि इनमें से कोई लक्षण आपके पार्टनर में हैं तो आप उससे उचित दूरी बना लें।