कपड़े खरीदते समय पसंद आने पर भी कई लड़कियां कपड़ों को नहीं खरीदती हैं। जानना चाहते हैं ऐसा क्यों? क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं इस ड्रेस को पहनकर उनके हिप्स बडे़ ना लगने लग जाएं। हेवी हिप्स से अक्सर लड़कियां परेशान रहती हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जुझ रहीं हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको इस समस्या से राहत दिलाने के लिए कुछ टिप्स लेकर आ गए हैं। जानिए आप किस तरह अपने हिप्स को कम दिखा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इन 6 आसान और असरदार तरीकों से पाएं हिप्स के अनचाहे फैट से छुटकारा
1 लेयरिंग-
हेवी हिप्स को छिपाने के लिए आप लेयरिंग का सहारा ले सकती हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी कर सकती हैं, जिससे आपके हिप्स कवर हो जाएंगे और आपको ड्रेस पहनने में परेशानी नहीं होगी। ध्यान रहे कि ऐसे में आपकी जैकेट डार्क कलर की होनी चाहिए।
Image Source:
2 लॉन्ग ड्रेस पहनें-
हिप्स को छिपाने के लिए आप टॉप या लंबे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपके हिप्स को कवर कर लेते हैं, और आप चाहे तो ए या वी नेक लाइन ड्रेस भी पहन सकती हैं।
Image Source:
3 हेवी हिप्स को छिपाने के कुछ और तरीके-
हिप्स को छिपाने के लिए आप ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर्स की पैंट्स पहन सकती हैं। इसके अलावा आप ऐसी पैंट्स पहने जिनमें लाइन्स हो, ताकि आपके हिप्स इसमें कम दिखें।
Image Source:
4 एक्सेसरीज
हैवी हिप्स को छिपाने के लिए आप हैवी एक्सेसरीज को कैरी कर सकती हैं, आप इयररिंग और नेकलेस पहनकर अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। आप चाहे तो बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बेल्ट पहनने से कमर की शेप अच्छी आती है और आपके हिप्स कम दिखाई देते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में मोटी जांघों वाली लड़कियों के लिए स्टाइलिश ड्रेसिंग टिप्स