बच्चे के अस्थमा को इस प्रकार करें कंट्रोल

-

जैसा की आप जानते ही हैं कि अस्थमा यानि दमा एक बहुत ही घातक बीमारी है और यह कभी भी किसी को भी हो जाती है, इस बीमारी में रोगी का खास ध्यान रखना पड़ता है खासकर जब यह बीमारी किसी बच्चे हो तब अस्थमा कभी पूरी तरह से सही नहीं होता है पर यदि हम कुछ खास टिप्स पर ध्यान दें तो यह काफी हद तक सही और कंट्रोल किया जा सकता है। बच्चे में भी अस्थमा की शिकायत हो सकती है क्योंकी बच्चे अपना अधिक समय बहार खेल कर ही बिताते हैं, बच्चे में यह समस्या किसी कुत्ते या बिल्ली या फिर धुल के कणो के कारण होती है, इसके अलावा साइनस इन्फेक्शन,सर्दी या ब्रोंकाइटिस भी इसके होने का कारण हो सकते हैं।

how to control baby asthma4Image Source: mottchildren

बच्चे के भोजन में मूंगफली,अंडे, दूध, मछली आदि को शामिल ना करें इससे भी इस बीमारी के लक्षण बढ़ जाते हैं इसलिए अस्थमा के लक्षण दिखने पर इस प्रकार के आहार को लेने से बचें कई बार बच्चे को एलर्जी भी हो जाती है इसके जोखिम को कम करने के लिए आप रोज अपने बिस्तर के कवर को बदलें तथा चादर आदि को रोज गर्म पानी से धोएं। पालतू जानवर को यदि आप अपने घर में रखते हैं तो उसको रखने से बचें और बच्चे को भी अन्य जानवरों के साथ खेलने न दें क्योंकी इससे खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

how to control baby asthma3Image Source: co

इसके अलावा अपने घर में धुंआ न रहने दें और बहार भी धुंए में न निकलें साथ ही पेन किलर (एनएसएआईडी) या एस्पिरिन जैसी दवाओ से भी अस्थमा होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इस प्रकार की दवाओ को लेने से बचें। अपने बच्चे का ध्यान रखें और जानें की बच्चा अपने फेफड़ों से हवा को कितनी जल्दी या देर में बाहर निकाल रहा है, यह बात भी सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चे को समय पर दवाई दें रहें हैं या नहीं असल में दवाएं गले के वायु मार्ग के व्यास और बैचनी को सामने बनाए रखने में बहुत ज्यादा सहायक होती हैं।

how to control baby asthma2Image Source: co

अस्थमा में छोटे बच्चों के लिए नेब्युलाइजर का प्रयोग किया जा सकता है पर यदि बच्चा बड़ा है तो उसको आप इनहेलर को प्रयोग करना सिखाये। बच्चे को अक्सर बाहर अन्य बच्चों के साथ में खेलने से दूर रख जाता है पर यदि बच्चा सही समय पर सही से दवाएं ले रहा है तो उसको आप खेलने से न रोके, वह इस अवस्था में खेल सकता है। बच्चे को यदि अस्थमा है तो इस बारे में आप बच्चे के टीचर, कोच और उसके दोस्त आदि से बात करें और उनको इसकी जानकारी दें ताकि कभी अस्थमा का दौरा पड़ने पर वह उसको दवाए दें सके और सही सहायता कर सकें। दमे के दौरे से बच्चे के लिए कंट्रोल ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है इनके अंतर को समझने के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

how to control baby asthma1Image Source: mountainstateshealth
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttps://hindi.blushin.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments