आज के समय के बदलते परिवेश को देखकर हर बच्चे अपनी मनमानी कर स्वतत्रं रूप से जीवन जीने के बारें में सोचते है। जिसके लिये हर परिवार वाले उन्हे उनके सही गलत के फैसले में दखलअंदाजी कर से समझाने की कोशिश करते है। पर एक समय आखिरकार हर बड़ों को अपने बच्चे की जिद के आगे झुक ही जाना पड़ता है भले ही वो चाहे उनका फैसला गलत ही क्यो ना हो।
अब बात करें शादी की, तो अपनी पसंद की शादी करना आज के जमाने में बहुत कठिन काम है। सभी मां-बाप का यही सपना होता है। कि उनके बच्चे उनकी ही पसंद की लड़की से शादी करें। पर जब ऐसी स्थति आ जाये कि उनके बच्चे खुद अपनी पंसंद की लड़की से शादी करने के लिये तैयार हो जाये तो ऐसी स्थिति में परिवार वालों को मनाना बहुत भारी पड़ जाता है।
Image Source:
आज हम इसी बात को देखते हुये आपके सामने इस समस्या के समाधान के कुछ खास टिप्स से आपको अवगत करा रहे है। इन तरीकों को आपनाकर आप अपने माता-पिता को लव मैरेज के लिए मना सकते हैं।
1. सबसे पहले जब भी आप लवमैरिज की बात करने की सोच रहे हो, तब आप तो अपने होने वाले जीवनसाथी को सबसे अच्छे दोस्त का नाम देकर ही अपने घर वालों से उसे मिलवाने की कोशिश करें। जिससे आपके माता पिता उनसे काफी अच्छी तरह से घुल मिल जाएं। जब वो उन्हें पसंद आने लगे तब आप अपने मन की बात परिवार वालों को बता दें।
Image Source:
आप अपनी समस्या को हल करने के लिये ये कोशिश जरूर करें कि जो लोग आपकी शादी से नाखुश हों, उन्हे अपने पैरेंट्स के करीब बिल्कुल ना आने दें। नही तो आपकी शादी के बीच ये रिश्तेदार या दोस्त दरार ला सकते है। और परिवार वालों को भड़का सकते है।
Image Source:
लव मैरिज करने के लिये आप परिवार वालों को पहले इस तरह से मनाने की कोशिश करें। उनके साथ काफी हिलने मिलने की कोशिश करें और बीच बीच में बातों के दौरान अपने खास दोस्त की तारीफ भी करते जायें। इससे परिवार के लोग उसे समझने लगेगें। और उन्हें आपकी पसंद का एक हिंट भी मिल जायेगा।
Image Source:
अपनी पसंद के बारे में आप घर के उस सदस्य से बात करें, जो आपके काफी नजदीक हो जो आपकी बातों को अच्छी तरह से समझे। और परिवार वालों को मनाने में आपकी सहायता भी करे।
Image Source:
यदि आपके पैरेंट्स आपकी पंसंद को जानते हुये भी तैयार नही हो रहे है। तो आप उन्हें दूसरे कपल्स के बारें में बताये जिनकी शादी अपने परिवार की पंसंद के अनुसार करने के बाद भी असफल रही हो। या फिर उन कपल्स के बारे में बताये जो अपनी पंसंद की शादी करने के बाद भी परिवार के साथ रहकर सुखी जीवन व्यतीत कर रहे है। इन बातों से उनका मन जल्द ही पिघल जायेगा।
Image Source:
अपने घर वालों को अपनी पसंद के बारें में बतायें कि आपके पंसद करने के कारण क्या है। किस खूबियों को कारण आप उसे पसंद करते है। अपने घर वालों को इस बात का एहसास करायें कि जो खूबिया आप दूसरे में बटोरने की कोशिश कर रहे है वो सब आपके लाइफ पार्टनर में मौजूद है।
आप अपने परिवार वालों को समझाएं कि उनके रिश्ते विश्वास के साथ बंधें हुये है जो एक दूसरे के हर अच्छे बुरे माहौल को समझते हुये एक दूसरे का साथ देने को हमेशा तैयार है। जो एक सफल लड़की में होना