अच्छी त्वचा पाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि हम उसकी अच्छी केयर भी करें। लेकिन त्वचा का ख्याल रखने से पहले इस बात को जान लें कि जिस उपचार या अनुष्ठान से आप अपने चेहरे की केयर कर रही हैं वह काफी अच्छा हो। हम पहले कई बार आपको चेहरा धाने के तरीके, त्वचा के मुताबिक सही क्लींजर और सही प्रॉडक्ट के बारे में बता चुके हैं। लेकिन एक और ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने अब तक आपको कुछ नहीं बताया है।
Image Source: https://cos.h-cdn.co/
हम जिस बारे में आप से बात करने जा रहे हैं, वह काम आप रोजाना करते हैं, लेकिन इसी से हम अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। आज हम आपको अपनी त्वचा को सुखाने की सही विधि बताने जा रहे हैं। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनको अपनी त्वचा की देखभाल करना काफी पसंद है। यह एक ऐसा उपचार है जिससे आप अपनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Image Source: https://static6.businessinsider.com/
हमारी त्वचा का सबसे नाजुक हिस्सा हमारा चेहरा होता है। हम आपको बता दें कि हमारे चेहरे की त्वचा हमारे शरीर की त्वचा से दस गुना ज्यादा पतली होती है। चेहरे में मसाज करते समय जैसे हम अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे ही अगर हमें अपने चेहरे को तौलिए से साफ करना है तो इसके लिए भी हमें काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। जब हम अपने गीले चेहरे को धाते हैं तो हमारे चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं और इस समय यह पोर्स काफी नरम भी होते हैं। ऐसे में हमें अपने चेहरे को पानी से धोने के बाद रंगड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करने से चेहरे में झुर्रियों का खतरा बढ़ जाता है। चेहरे को तौलिए से अच्छे से धोने के बाद आप एक मॉश्चराइजर भी चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा शुष्क नहीं रहेगी। अगर आप चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा और भी ड्राई हो जाती हैं और चेहरे में मौजूद प्राकृतिक तेलों को खत्म कर देते हैं। अगर आपने कभी क्लींजर के पैक को अच्छे से देखा होगा तो गौर किया होगा कि उसमें लिखा रहता है कि अपने चेहरे को पैट ड्राई करें, इसका मतलब है कि चेहरे को धोने के बाद अच्छे से सुखा लें।
Image Source: https://40.media.tumblr.com/
अगर आप रोजाना एक ही तौलिए का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल ऐसा करने से आपके तौलिए में मौजूद बैक्टीरिया आपकी त्वचा के संबंध में आ जाते हैं, जिससे त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आप रोजाना एक साफ तौलिए का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर ऐसा संभव नहीं हो तो आप पेपर टॉवल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source: https://www.wikihow.com/
अपने चेहरे को साफ करने वाले तौलिए को बाथरूम में ना छोड़े। इससे बाथरूम में मौजूद जीवाणु आपके तौलिए के संबंध में आ सकते हैं और कई तरह के बैक्टीरिया भी आपके चेहरे के संबंध में आ सकते हैं। इसलिए हम आपको तौलिया बदलने का सुझाव दें रहे हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
चेहरे को सुखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम चेहरा धोने के बाद मेकअप करने से पहले उसे कुछ देर के लिए गीला छोड़ दें। तौलिए का इस्तेमाल तभी करें जब पानी काफी अधिक हो। मेकअप या मॉश्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे के अच्छे से सुखने के बाद ही करें। ऐसा करने से मेकअप लंबे समय के लिए टिका रहता है।