आज के दौर में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं, उतनी जल्दी ही वह टूट भी जाते हैं। दो लोगों के साथ रिश्ते बनने और उसको निभाने के लिए थोड़े समय की जरूरत होते हैं। जो आज के दौर में किसी के पास है ही नहीं। इस एक वजह के कारण ही शादियां लंबी नहीं चल पाती है और इस रिश्ते में मौजूद दोनों लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन इस रिश्ते दोनों ही लोगों को अपने मन की बात एक दूसरे से शेयर करनी चाहिए। साथ ही एक दूसरे की खुशी का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर को नजदीक लाने के लिए कुछ विशेष टिप्स दे रहें है। जिससे आप दोंनो के बीच में नजदीकियां आ सकें।
1 उनकी पंसद का रखें ख्याल
आपको उनकी पंसद और न पंसद का पूरा ध्यान रखना चाहिए। शादी हो जाने के बाद एक दूसरे की पंसद को जानना चाहिए। शादी के बाद पार्टनर के नेचर को जानने के बाद ही आप उनकी पंसद के बारे में जान सकती हैं। इसके अलावा जो उन्हें पंसद हो वहीं काम को जरूर दोहराना चाहिए। इसके अलावा एक दूसरे को खराब लगने वाली बातों को भी जरूर शेयर करें।
Image Source:
2 शारीरिक संबंध
शारीरिक संबंध शादीशुदा जिंदगी की अहम जरूरत होती है। इस दौरान आप अपनी पंसद और न पंसद के बारे में भी चर्चा कर सकती है। इसके अलावा इस दौरान आपको यह पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर को क्या पंसद है और क्या नहीं।
Image Source:
3 उनके बारें में बात करें
जब आप अपने पार्टन के साथ हो तो अपने मन की बात उन्हें जरूर बताएं। कई बार शर्म के कारण महिलाएं अपने पार्टनर को यह नहीं बताती है कि उन्हें वो इतना प्यार करती है। साथ ही इस रिश्ते से जुड़ी हुई फिलिंग को भी एक्सप्रेस नहीं कर पाती है। इसलिए बेहद ही जरूरी है कि आप उन्हें अपने मन की बात को जरूर बताएं।
Image Source:
4 आगे की लाइफ को करें प्लान
शादीशुदा होने के बाद पार्टनर्स को देने के लिए कम समय मिलता है। इसलिए आपको एक दूसरे के लिए समय निकालना होगा। साथ ही जब भी आप एक दूसरे के साथ हो तब अपनी आने वाली जिदंगी के बारे में भी डिसकश करें। इसके अलावा फाइनेनशियल प्लानिंग भी इसी समय पूरी कर लेनी चाहिए।