होठों को पाउट लुक देने के लिए अपनाएं यह टिप्स

-

इस बात में कोई शक नहीं है कि हर लड़की को आजकल पाउट लुक का क्रेज चढ़ा हुआ है। लेकिन अब बात यह आती हैं कि होठों का आकार सही ना होने पर कई महिलाएं प्लास्टिक सर्जरी कराने तक को तैयार हो जाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं, जिनके इस्तेमाल से आप बिना सर्जरी के अपके होठों को पाउट लुक दे सकती है। आइए जाने उन बातों के बारे में।

इस बात में कोई शक नहीं है किImage Source: https://fs2.directupload.net/

पुदीने का तेल
पुदीने का तेल में होठों को पाउट लुक देने का एक प्राकृतिक गुण होता है। यह आपके होठों को बिना नुकसान पहुंचाए जरूरत तक फुलाकर पाउट लुक दे सकता है। इसको होठों पर लगाने से हमें हल्की सी जलन होती हैं, लेकिन यह आपके होठों को बेहतर लुक देती हैं और आपको पाउट लुक देने में मददगार होता हैं।

पुदीने का तेलImage Source: https://topvesti.net/

एक्स्फोलीऐशन
हमारे होंठ हमारे शरीर के बाकी हिस्सों से काफी अधिक सेंसिटिव होते हैं इसलिए हमें इनका काफी ख्याल रखना होता है। रोजाना सूरज की किरणों, प्रदूषण और डिहाईड्रशन के कारण हमारे होठों की नमी गायब होने लगती हैं। इन मृत त्वचा और रूखेपन को दूर करने के लिए आप ऑलिव ऑयल और चीनी दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई लोग पाउट लिप्स पाने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन उनके लिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आएं हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी होगा।

एक्स्फोलीऐशनImage Source: https://shreedevichowdary.files.wordpress.com/

जैतून का तेल और चीनी
आपको अब तक ऑलिव ऑयल के लाभ के बारे में नहीं पता होगा, लेकिन आज हम आपको चीनी और ऑलिव ऑयल दोनों के लाभ के बारे में आपको बताते हैं। चीनी मृत त्वचा से तो  वहीं ऑलिव ऑयल ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाती हैं।

जैतून का तेल और चीनीImage Source: https://2.bp.blogspot.com/

चीनी और ऑलिव ऑयल दोनों की थोड़ी थोड़ी मात्रा लेकर आप इसका पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को कम से कम दो मिनट के लिए अपने होठों पर लगा सकते हैं।
इसके बाद इसे साफ कर लें और मॉश्चर को बने रहने के लिए लिपबाम लगा लें।

शहद और चीनी
शहद में एंटी बैक्टीरियल और ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो हमारे होठों के रंग को हल्का करने में मदद करते हैं।

शहद और चीनीImage Source: https://organicbynerve.files.wordpress.com/

शहद में एक छोटी चम्मच चीनी मिलाकर इसका मिश्रण बना लें।
इस मिश्रण को होठों पर लगाएं और इससे होठों में मौजूद मृत त्वचा साफ हो जाएगी।
इसके बाद अपने होठों को साफ कर लें और लिपबाम लगा लें।

टूथब्रश
अपने होठों में पेट्रोलियम जेली की एक पतली सी परत लगा लें और एक टूथब्रश की मदद से इसे होठों पर चलाएं और ऐसा करने के बाद ऊपर से लिपबाम का एक कोट लगा लें।

टूथब्रशImage Source: https://3.bp.blogspot.com/

वॉश क्लोथ
यह होठों को कोमल करने का आसान तरीका होता है। यह होठों को एक मिनट के अंदर अंदर स्मूथ कर देते हैं। इसके लिए अपने होठों को गर्म पानी से गीला कर लें और वॉश क्लोथ से अपने होठों की मृत त्वचा को साफ कर सकती हैं।

क्यूपिट बो को हाईलाइट करना
मेकअप आर्टिस्ट हमेशा क्यूपिट बो को हाईलाइटर करते हैं, क्योंकि ऐसा करने से हमारे होठों को एक नया लुक मिलता है और हमारे होंठ पाउट करने के लिए तैयार रहते हैं। इससे हमारे ऊपर के होंठ फुल जाते हैं और हम आसानी से पाउट कर सकते है।

क्यूपिट बो को हाईलाइट करनाImage Source: https://neginmirsalehi.com/

लिपस्टिक ट्रिक्स
अपने होठों पर आप गहरे रंग का लिपलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि इससे आपके होठों को फुला हुआ और परिभाषित रूप मिल जाएं।

Lipstick pencilImage Source: https://beauty-matome.net/

अपने होठों को स्पष्ट लुक देने के लिए आप एक साफ लिपग्लोस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गहरे रंग का इस्तेमाल ना करके आप अपने होठों को एक पाउट लुक दे सकती हैं।
भूरे रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल करने से आपके निचले होंठ की रेखा काफी फीकी पड़ जाती हैं, जिससे आपके होंठ और भी अधिक आकर्षक और पाउट लुक में दिखाई देने लगते हैं।

दालचीनी ऑयल
दालचीनी होठों को पाउट लुक देने के लिए काफी फायदेमंद प्राकृतिक उपचार है। इसका इस्तेमाल होठों पर करने से हमारे होंठ काफी फुल जाते हैं और हमारे होठों में हल्की फुलकी खुजली होने लगती है। लेकिन यह ज्यादा समय के लिए नहीं बल्कि थोड़े समय के लिए ही होती है।

दालचीनी ऑयलImage Source: https://www.caring.in.net/

लाल मिर्च एक्सट्रेक्ट
यह जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे कि लाल मिर्च कैसे आपको पाउट लिप्स दे सकते हैं। लेकिन यह विकल्प सच में पाउट लिप्स के लिए काफी फायदेमंद होता है। लाल मिर्च में आप वैसलीन मिक्स करके उसका पेस्ट बना सकते हैं, इसके बाद इस पेस्ट को अपने होंठों पर उन्हें पाउट लुक दे दें।

लाल मिर्च एक्सट्रेक्टImage Source: https://healthshlok.com/

होठों की एक्सरसाइज कुछ ऐसी एक्सरसाइज भी हैं जोकि आपके होठों को पाउट लुक दे सकती हैं।

अपने मुंह को हवा से भर लें। आपके गालों में हवा अच्छे से भरी हुई होनी चाहिए। अब इस हवा को मुंह के अंदर ही रहने दें और एक गाल से दूसरे गाल तक लें जाएं। इससे मुंह के आसपास होने वाली छोटी लाइन हट जाती हैं। इसको रोजाना पांच बार जरूर करें।
कम से कम एक मिनट तक आईने के सामने रहें और खुद को चुंबन देते रहे। इस प्रक्रिया को करने से आपके होंठ थोड़े से फुल जाएंगे।
अपने मुंह को मछली के चेहरे की तरह बना लें। इसके बाद अपने होंठों को ऊपर नीचे करें। इसके बाद अपने होंठों को कम से कम पांच सेकंड के लिए रोककर रख दें और इस प्रक्रिया को एक दिन में कम से कम दस से बीस बार करें।
अपने मुंह को जितना आप खोल सकते हैं उतना खोल लें और दस सेकंड तक इसी तरह अपने मुंह को खोलें रखें। थोड़ी देर आराम कर इस प्रक्रिया को चार से छह बार दोहराएं।

अपने मुंह को हवा से भर लें।Image Source: https://wearebisou.com/

सक्शन कप्स
सक्शन कप्स की आजकल मार्केट में काफी मांग बढ़ रही है। जिन महिलाओं के होंठ काफी पतले होते हैं, इन कप्स की मदद से वह अपने होठों को कुछ घंटों के लिए फुलर बना सकते हैं। यह महिलाओं की मांग पर ही बनवाया गया हैं, इसके इस्तेमाल से महिलाएं आसानी से पाउट लिप्स पा सकती हैं।

सक्शन कप्सImage Source: https://i05.c.aliimg.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments