ऑयली बालों से आमतौर पर काफी लोग परेशान होते हैं। यह समस्या आजकल काफी आम हो गई है। ऑयली बाल होने के कारण हमारे बालों से बदबू आने लगती है, इतना ही नहीं बल्कि ऐसे में बालों में ताजगी भी नहीं रहती। ऑयली बाल होने के कारण बालों में धूल और प्रदूषण का सीधे प्रभाव पड़ता है। धूल मिट्टी और प्रदूषण का असर बालों पर तो पड़ता ही हैं, इसी के साथ इसका असर बालों की जड़ों पर भी पड़ता है। अगर आप अपने बालों को प्रदूषण और धूल मिट्टी से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों पर काफी ध्यान रखना होगा। ऐसा करने के लिए आपको कुछ आवश्यक बातों को ध्यान में रखना होगा जिससे आपके बालों में मौजूद तेल और बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source: follicleanse
– एलोवेरा जेल में दो चम्मच दही डाल कर बालों में लगा लें, कुछ देर बालों में लगे रहने दें और फिर इसे धो लें।
– हर एक दो दिन में बालों में शैम्पू करें, शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर करना काफी आवश्यक है।
– हेल्दी और सुदंर बालों के लिए आप शहद के साथ एल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
– बालों की बदबू दूर करने के लिए आप हिना और रीठा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
– बालों की जड़ो में कभी भी खूजली ना करें। ऐसा करने से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है।
– बेकिंग सोडा का इस्तेमाल से आप अपने बालों को सॉफ्ट और मजबूत बना सकती हैं।
Image Source: philipkingsley
हर किसी के बालों की अपनी अलग कहानी होती हैं। किसी किसी के बाल बेजान होते हैं तो किसी के उलझे हुए, किसी के सुलझे तो किसी के सॉफ्ट। लेकिन हर कोई अपने बालों से संतुष्टि नहीं होता। हर किसी के बालों में किसी ना किसी तरह की परेशानी होती ही हैं। बालों से जुड़ी परेशानियों की बात हो और ऑयली बालों के लिए बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, हर कोई अपने बालों से परेशान है। लेकिन अगर आप अपने बालों की सही देख रेख करते हैं तो आप अपने बालों को ऑयली होने से बचा सकती हैं।
Image Source : hairtru
ऐसा कहा जाता है कि बालों की नसों तक पोषण पहुंचाने के लिए आप वोडका का इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडका में एक तरह का सीरम होता हैं जो बालों को पोषण देने में मददगार होता है । इससे आपके बालों में चमक और मजबूती बनी रहती हैं। सुनने में भले ही यह थोड़ा अजीब लगे, लेकिन अगर आपके बालों में नमी और पोषण की कमी हैं तो इसे पूरा करने के लिए आपको वोडका का इस्तेमाल करना होगा।
Image Source: ioneglobalgrind
बालों में नमी और पोषण के लिए आप अपने बालों में मसाज भी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई नमी वापस आती हैं। छोटे बालों को आप किसी भी तरह मैनेज कर लेती हैं, लेकिन अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों की और केयर करनी पड़ती हैं। ऑयली बालों में नमी और पोषण पाने के लिए आप अपने बालों में अंड़ा और दही को मिक्स करके लगा सकते हैं। हम जानते हैं कि अंड़ा लगाने पर आपके बालों में बदबू आएगी, लेकिन यह आपके बालों में खोया हुआ पोषण और नमी लौटाती हैं। वैसे भी अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको बालों में नमी और पोषण चाहिए तो आपको अंडे़ का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा।