इन टिप्स की मदद से आपकी कम हाइट को मिलेगी हाईट !

-

आपने भी अपने आसपास बहुत सी ऐसी लड़कियों को देखा होगा। जिनकी हाइट काफी कम होती है। ऐसे में कम हाइट वाली लड़कियां हमेशा ऐसा सोचती है की काश उनकी हाइट भी और लड़कियों कि तरह एकदम सही होती जिसके चलते वह परेशान भी रहती है। ऐसे में अगर आपकी हाइट भी कम है तो आप भी जरूर परेशान रहती होगी लेकिन आज हम आपकी हाइट को बढ़ाने के तो नहीं लेकिन आपकी हाइट को काफी हद तक लंबा दिखाने के लिए मजेदार टिप्स लेकर आए है। जिनकी मदद से आप अपने वॉर्डरोब में थोड़ा सा बदलाव करके और छोटे छोटे एक्सपेरिमेंट कर लंबा दिख सकती है तो चलिए जानते हैं आप कैसे लंबा दिख सकती है।

आपने भी अपने आसपासImage Source: trendsettersattheu

फ्रॉक या स्कर्ट को दे जगह
लंबा दिखने का एक सीधा सा फंडा है की आप अपने पैरों को ज्यादा से ज्यादा दिखाएं। इस चीज को गलत ना समझे हमारे कहने का अभिप्राय इतना है कि आप अपनी ड्रेस के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट कर लीजिए और उनकी लंबाई को घटाकर थोड़ा छोटा करने की कोशिश करें हमारे ख्याल से अपनी हाइट को बड़ा दिखाने के लिए आप इतना तो कर ही सकती है इसलिए अपने वॉर्डरोब में शॉर्ट ड्रेसेज यानि की फ्रॉक या स्कर्ट को जगह दें। क्योंकि इसमें आपके पैर काफी लंबे लगते है साथ ही आप लंबी नजर आती है। वहीं ध्यान रखें की पेंसिल स्क्रर्ट आप जैसी लड़कियों के लिए सही नहीं होती है। इसलिए इनको पहनना हमेशा के लिए अवॉइड करें।

फ्रॉक या स्कर्ट कोImage Source: rollingout

ऊंची कमर के कपड़े
ऐसी लड़कियों को अपने बॉडी के लोवर पार्ट यानि की नीचे के हिस्से को लंबा दिखाने की कोशिश करनी चाहिए। अपने नीचे के हिस्सों को लंबा दिखाने के लिए हाइ वेस्ट वाले कपड़े पहनने चाहिए। हाइ वेस्ट यानि की उंची कमर के कपड़े। इससे आपके पैर काफी लंबे नजर आते हैं। इसके लिए आप अपने इस हिस्से को लंबा दिखाने के लिए हाइ वेस्ट जींस से लेकर स्कर्ट, पैन्ट्स और शॉर्ट्स का सहारा ले सकती है। जिससे भ्रम में ही सही लेकिन आपकी टांगे काफी लंबी दिखेगी।

ऊंची कमर के कपड़ेImage Source: pinimg

गहरे वी टाइप के गले
डीप वी नेक यानि की गहरे वी टाइप के गले पहनने से भी आपकी हाईट लंबी लग सकती है। यह हाईट को लंबा दिखाने में मदद करती है। इसलिए अगली बार से आप जब कभी टॉप या कुछ लें तो हमेशा वी गले के ही लें। इससे आपकी बॉडी का ऊपरी हिस्सा काफी लंबा लगता है। वही आप गोल गले पहनने बिल्कुल भूल जाएं। यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

गहरे वी टाइप के गलेImage Source: stylishwife

एक ही रंग की फुल ड्रेस
आपने ऊपर से लेकर नीचे तक एक ही कलर की ड्रेस तो कई बार देखी होगी लेकिन क्या कभी आपने इसको ट्राई करने की कोशिश की है। अगर नहीं तो जान ले कि एक रंग की फुल ड्रेस पहनने से आपकी जो वर्टिकल इमेज बनती है वह कम हाईट को लंबा दिखाने का काम बखूबी कर सकती है। इसके लिए वैसे तो सबसे सही रंग काला ही होता है जिसको आप पहन सकती है लेकिन इसके अलावा नीला, हरा, पीला, लाल, भूरा और ग्रे रंग को भी आप चुन सकती है।

एक ही रंग की फुल ड्रेसImage Source: dhresource

टॉप का टशन
आपकी हाइट पहले से ही कम है और उसके उपर से आपको लंबा दिखना है तो अपने लिए टॉप खरीदते वक्त हमेशा याद रखे की लंबी टॉप या जैकेट आपको और छोटा दिखाने का काम करती है। इसलिए आपको कोरसैट और शॉर्ट टॉप्स ही पहनने चाहिए। जिससे आपकी हाइट लंबी नजर आए।

टॉप का टशनImage Source: blogspot

गाउन और मैक्सी का जलवा
गाउन और मैक्सी की बात ही अलग होती है। आप इसको चाहे शार्ट में पहने या लॉग में लेकिन यह आपको हर तरीके से लंबा दिखाने के लिए काफी है। वैसे हम आपको बता दे की एंकल लेंथ यानि की एड़ी तक रहने वाली ड्रेस को अगर आप चुनती हैं तो इससे आपको लंबा दिखने में काफी मदद मिलेगी।

गाउन और मैक्सी काImage Source: aliimg

ड्रेस की सही फिटिंग है जरूरी
अगर आपको अपने लुक को लंबा दिखाना है तो सही फिटिंग वाले कपड़े पहनना आपके लिए हमेशा बहुत जरूरी है। जैसे की बैगी ड्रेसेज या फिर पैन्ट्स आपकी बॉडी को एक प्लंप लुक देने का काम करती है तो हमेशा इस बात को याद रखें और फिटिंग ड्रेस ही पहनें

ड्रेस की सही फिटिंग हैImage Source: popxo

हाई हील्स है, तो क्या गम है
यह लंबा दिखने का सबसे आसान और सीधा सा तरीका है जिसको कोई भी लड़की आसानी से अपना सकती है और अपनी हाईट को बड़ा दिखा सकती है। इसलिए आपको लंबा लगना हो तो आप अच्छी हील्स को पहनें। इनको पहनकर आप खुद को एक सही अनुपात में लंबा दिखा सकती हैं।

हाई हील्स है, तो क्या गमImage Source: alicdn

चौड़ी जींस
अगर आप अपने लुक को लंबा लुक देना चाहती है तो इसके लिए फ्लेयर्ड जींस यानि की चौड़ी जींस काफी अच्छा ऑप्शन है। इसलिए जब आपका मन हो तो आप इन जींस को पहन सकती है। इसलिए अपने वॉर्डरोब में इन जींस के लिए जरूर जगह बनाए रखे।

चौड़ी जींसImage Source: tinypic

एटीट्यूड
हर इंसान के अंदर इस चीज का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास एटीट्यूड है तो जाहिर सी बात है की आप हर चीज अच्छे से कैरी कर सकती है वहीं छोटी हाईट को लंबा दिखाने का भी यह एक बेस्ट तरीका है। इसके लिए सबसे पहले आपका बॉडी पोश्चर एकदम सही होना चाहिए। जिससे आपकी हाईट की दिक्कत काफी हद तक खत्म हो सकती है। वहीं आपको ध्यान रखना है की आप हमेशा अपनी चिन यानि ठोडी को उठाकर रखें और सीधा देखें। हमारा सीधा कहने से मतलब है की आप चलते वक्त ध्यान रखें और झुककर बिल्कुल भी ना चले।

एटीट्यूडImage Source: kemecer

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments