अगर आप लड़के हैं तो आपने देखा ही होगा की कई बार आपकी गर्लफ्रेंड का मूड सही नहीं होता या कभी-कभी वह किसी कारण से गुस्से में होती है। किसी भी लड़की को डेट करना आसान नहीं होता। वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की स्थिति में आप दोनों के बीच संबंध ख़राब होने का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए आपको चाहिए की आप अपनी गर्लफ्रेंड के मूड को अच्छा करने की कोशिश करें, ताकि इस तरह की कोई बात आपके मध्य न आये। जिन लोगों को रिलेशनशिप में कई साल हो गए हैं वो लोग इस बात को सही से समझ सकते हैं। यदि आपकी गर्लफ्रेंड का मूड सही नहीं हैं तो आपको बड़ी सावधानी से काम लेना चाहिए, हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जो आपके रिलेशनशिप को मजबूत बनाएंगे।
1. शिकायत करना बंद करें –
ऐसे मौके पर जब आपकी गर्लफ्रेंड का मूड सही न हो तो आप उससे यह शिकायत न करें की उसका मूड ख़राब है और वह गुस्से में है, क्यों कि ऐसा करने पर वह आपको पलट कर जबाब दें सकती है और शायद आपको यह बात पसंद न आए।
Image Source: whstatic
2. दयालु और विन्रम बनें –
क्यों कि वह आपकी प्रेमिका हैं इसलिए गुस्सा आने पर भी उसके प्रति विन्रम बने रहें, उसके साथ दयालुता का व्यवहार करें। इस प्रकार से अपने संबंधों को सही और सरल बनाए रखें।
Image Source: dailykos
3. चौकलेट या कपकेक उसको गिफ्ट करें –
किसी भी लड़की का मूड सही करने के लिए चौकलेट ही सबसे अच्छा गिफ्ट होती है, इसलिए जब भी वह गुस्सा हो आप उसे चौकलेट या कपकेक गिफ्ट देकर, ऐसे ही अपने संबंधों में मिठास घोलते रहें।
Image Source: chocolatechocolateandmore
4. मूड ख़राब करने वाला काम न करें –
कभी भी ऐसा कोई काम न करें जिससे आपकी लवर का मूड ख़राब हो जाए, इस बात का आप हमेशा ध्यान रखें।
Image Source: pauljmeredith
5. उसको थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ दें-
कभी-कभी जब आपका मूड सही नहीं रहता तो आप कुछ समय के लिए अकेला रहना चाहते हैं, इसी प्रकार से आप अपनी गर्लफ्रेंड को भी स्पेस दें और थोड़ी देर के लिए उसे अकेला छोड़ दें। जब उसका मूड ठीक हो जाएगा, वह खुद आपसे अच्छे से बात करने लगेगी।