आजकल हर लड़की चाहती है कि वह भी लंबी दिखे। इसके लिए लड़कियों के पास कई विकल्प भी मौजूद हैं। दरअसल आज के दौर में बॉलीवुड में भी लंबी हिरोइनों का ही चलन है। ऐसे में बॉलीवुड से प्रेरणा लेने के साथ ही आज कल हर दूसरी लड़की लंबी दिखना चाहती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लंबी दिखने में मदद करेंगे। साथ ही कोई भी आपको छोटी कह कर नहीं चिढ़ाएगा। इसके लिए बस आपको अपने वॉडरोब में रखी हुई ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव करने की जरूरत है। तो चलिए बताते हैं आपको इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स।
1. पैरों के दिखने पर आप लंबी दिख सकती है। जिस ड्रेस में आपकी टांगें दिखती हैं आप उसमें लंबी लगेंगी। इसके लिए आपको अपने वॉडरोब में ऐसी डेªस को चुनना होगा जिसमें आपके पैर दिखें। आप इस मौसम में शॉर्ट ड्रेस को जरूर ट्राई करें।
2. लंबी नजर आने के लिए आपको हाई वेस्ट जींस को भी ट्राई करना चाहिए। इस तरह की ड्रेस में आपके पैर लंबे नजर आएंगे और आप भी लंबी दिखने लगेंगी।
3. आपको वी नेक पर भी ध्यान देना होगा। वी नेक की टी शर्ट या शर्ट पहनकर भी आप लंबी नजर आ सकती हैं। छोटी हाइट की लड़कियों को गोल गले की ड्रेस को पहनने से बचना चाहिए।
4. लंबी दिखने के लिए आपको अपनी ड्रेस में ऊपर और नीचे एक ही रंग का प्रयोग करना चाहिए। इस तरह की ड्रेस को चुनने के लिए आपको नीले रंग, हरे रंग या फिर लाल रंग के कपड़ों का ही चुनाव करना चाहिए।
5. अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो आपके लिए गाउन भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जो भी ड्रेस पहनें वो सही से फीट की हो। साथ ही आप लंबी दिखने के लिए हाई हील्स का भी प्रयोग कर सकती हैं।