एथनिक वियर ऐसे तो लड़कियां शादी और त्यौहारों पर ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर बात कुर्ती की हो तो उसे आजकल लड़कियां ऑफिस और कॉलेज में पहन रही है। कुछ लड़कियों और महिलाओं को लगता है कि कुर्ती पहनकर वह बहुत बोरिंग लगती हैं, अगर आप भी इन महिलाओं और लड़कियों की भीड़ में शामिल है जो कि एथनिक वियर को बोरिंग समझती हैं, तो ऐसा कहने और सोचने की भूल ना करें। आज हम आपके लिए ऐसे तरीके ले कर आएं हैं, जिनसे आप कुर्ती पहनते समय इन फैशन का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने लुक को लवली और सुदंर बनाकर सभी को हैरान कर सकती हैं।
Image Source: https://www.wonderwardrobes.com/
बात अगर किसी पार्टी, सेलिब्रेशन की हो या हो शॉपिंग की, आप किसी भी मौके पर लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं। यहां तक की अगर आप डेट पर जा रही हैं तब भी आप लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं। डेट पर जाने से पहले यह ध्यान रहे कि आप लॉन्ग कुर्ती को सलवार के साथ ना डालकर जीन्स के साथ डाल लें। अगर आप इसे सलवार के साथ डालती हैं तो यह काफी बोरिंग लगेगा। आइए आपको बताते है कि आप कुर्ती को पहनकर खुद को फ्यूजन लुक में कैसे बदल सकती हैं।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
मैच करें कुछ अलग
आपने हमेशा से ही लॉन्ग कुर्ती के साथ लेगिंगस और चूड़ीदार पहना होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि लॉन्ग कुर्ती के साथ लेगिंगस और चूड़ीदार पहने का स्टाइल काफी पुराना हो चुका है। इन्हें स्ट्रेट पजामें, प्लाजों, एंकल लेंथ की पैंट्स या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहना जा सकता है। इससे आपका लुक सबसे अलग लगेगा। फ्यूजन का यह कॉम्बिनेशन आपको रॉकिंग तो बनाएगा ही, इसी के साथ यह आपके लुक को भी काफी डैशिंग बना देगा।
Image Source: https://fashionelan.com/
स्कार्फ से बने स्टाइल स्टेटमेंट
कुर्ती के साथ अगर आप एक स्कार्फ डाल लें तो इससे आपका लुक और भी अलग लगने लगता है और आप सभी से जरा हटकर नजर आती हैं। प्लेन कुर्ती के साथ अगर आप प्रिंटेड स्कार्फ डालें तो यह आपको एक स्मार्ट लुक देगा। वहीं अगर बात प्रिंटेड कुर्ती की करें तो उसमें आप कंट्रास्ट कलर का प्लेन स्कार्फ डाल सकती हैं।
Image Source: https://kashmiralad.files.wordpress.com/
फुटवेयर का भी रखें खास ख्याल
अक्सर हम कुर्ती के साथ फ्लैट्स पहन लेते हैं, लेकिन यह फैशन अब नहीं रहा। फ्लैट्स पहनना अब बंद कर दें। इससे आपका लुक खराब होता है। लॉन्ग कुर्ती के साथ आप हाई हील्स या फिर ब्लॉक हील्स पहन सकती हैं। यह आपके लुक को काफी अलग और स्टाइलिश बना देती हैं। आप चाहे तो ब्लैक, रॉयल ब्लू, रेड या फिर नियोन रंग की हील्स भी पहन सकती हैं।
Image Source: https://images.medicaldaily.com/
डेनिम है सदा के लिए
अपनी लॉन्ग कुर्ती के साथ आप अपनी फेवरेट जीन्स भी डाल सकती हैं। कुर्ती के साथ जीन्स को मैच करना बुरा विचार नहीं है। आपकी लॉन्ग कुर्ती का कलर यलो, व्हाइट या ब्लैक कुछ भी हो, आप उसके साथ जीन्स डाल सकती हैं। यकीन मानिएं यह कॉम्बिनेशन काफी सूट करेगा और आप लॉन्ग कुर्ती में काफी खूबसूरत लगेंगी।