Home मेकअप इन टिप्स से आपका मेकअप लगेगा नेचुरल

इन टिप्स से आपका मेकअप लगेगा नेचुरल

0

आजकल की इस भागदौड़ भरी लाइफ में हर कोई अपने आपको भीड़ से अलग दिखाना चाहता है। जिसके लिए इंसान सबसे ज्यादा देखा गया है की अपने काम के अलावा अपने लुक पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है। खासतौर पर महिलाओं को इस भीड़ से अलग दिखाने में मेकअप सबसे अहम रोल निभाता है। बेशक आपको मेकअप कम पसंद हो लेकिन वक्त के अनुसार आपको इसको करना ही पड़ता है। माना ये उन महिलाओं के लिए काफी दिक्कत भरा है। जिन्हें मेकअप पसंद नहीं। लेकिन अगर आप इस भीड़ में आगे निकलना चाहती है तो आपके लिए आज हम काफी आसान मेकअप टिप्स लेकर आए हैं। जिसको करने के बाद भी आपका लुक एकदम नेचुरल ही लगेगा। तो चलिए जानते हैं वो टिप्स जिनकी मदद से आप पा सकती है नेचुरल लुक

आजकल की इस भागदौड़ भरी लाइफImage Source: allfashionnews

वक्त का ध्यान रखना है जरूरी
आपको मेकअप पसंद नहीं, लेकिन आज के वक्त में इसके बिना गुजारा भी नहीं। इसलिए आप कितनी भी सिपंल हो। लेकिन हर लड़की को मेकअप की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए आपको तैयार होने में सबसे ज्यादा जरूरत होती है वक्त की, क्योंकि वक्त लेकर अपने आपको संवारना ही आपको एक नेचुरल लुक देने का काम करता है। इससे आपके फेस पर एक अलग ही ताजगी झलकती है। इसलिए हमेशा मेकअप के लिए वक्त लेकर रखें और शांतिपूर्वक मेकअप को करें। वहीं जो ड्रेस आप पहनना चाहती है। उसे भी एक दिन पहले शाम को ही डिसाइड कर लें। क्योंकि ड्रेस का चुनाव पहले होने की वजह से भी आपका काफी वक्त बचता है और आपको आखिरी में जल्दबाजी नहीं करनी पड़ती।

Image Source: huffpost

टोनर को ना करें ‘इग्नोर’

मेकअप से पहले फेसवॉश जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी होता है चेहरे को धोने के बाद उसपर टोनर लगाना। इसलिए आप मेकअप से पहले टोनर लगाना बिल्कुल न भूलें। टोनर लगाने से आपका मेकअप काफी लंबे वक्त तक अच्छी तरह से टिका रहता है और बना रहता है।

Image Source: in

फाउंडेशन का चयन
अपनी स्किन टोन के हिसाब से हमेशा फाउंडेशन का चयन करना चाहिए। इसलिए हमेशा अपनी स्किन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही चुनें। आपने शायद कभी ध्यान दिया है या नहीं, लेकिन जान लें की हर 5 साल में आपका स्किन टोन बदलता है। यानि की आपको हर पांच साल में अपने स्किन टोन के अनुसार अलग फाउंडेशन की जरूरत होती है। वहीं फाउंडेशन को लगाते वक्त भी आपको एक बात याद रखनी चाहिए की इसे लगाने के बाद ब्रश की मदद से आपको इसे एक समान करना चाहिए। जिससे ये पूरी स्किन पर एक समान रंगत दें।

Image Source: fashionlady

कंसीलर पर हमेशा ध्यान दें
कंसीलर के बारे में वैसे तो सभी अच्छे से जानती होगे की यह चेहरे के दाग धब्बे और मुहासों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह चेहरे पर दिखने वाली उम्र की रेखाओं को छिपाने में भी मदद करता है। तो इसलिए हमेशा ध्यान रखें की इसका इस्तेमाल आप सिर्फ इन चीजों को छिपाने के लिए ही करें और काले घेरों और मुहांसे के दाग धब्बों पर ही लगाएं।

Image Source: papre

अगर आपको झुर्रियां हैं तो
अगर आपको भी झुर्रियों की शिकायत है तो आपको क्रीम आई शैडो को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वहीं उसकी जगह पर आप पाउडर आई शैडो का इस्तेमाल करें। यह आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है।

Image Source: co

आई शैडो भी रखें न्यूड
नेचुरल मेकअप चाहती हैं तो आईशैडों का इस्तेमाल करते वक्त न्‍यूड या न्‍यूट्रल कलर का ही चयन करें। शिमरी आईशैडों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। यह काफी नेचुरल लगते है। वहीं यह आपको क्‍लासी लुक भी दिखाते हैं। वहीं सबसे जरूरी बात ये है की आईलाइनर या मस्‍कारा से आप अपनी आंखों को ऊपर और नीचे ना रंगे। इसकी जगह पतला काजल या आइलाइनर लगाएं। वहीं दिन के समय मस्‍कारा अवॉइड करें।

Image Source: ytimg

दिन में रखें बल्श का ध्यान
अगर आप दिन के वक्त बल्श यूज कर रही है तो याद रखें की रोजी ब्लश का इस्तेमाल दिन में ना करें। इसको रात में लगाएं और वो भी इसे लगाते वक्त नाक से डेढ़ से दो इंच की दूरी पर से इसे लगाना शुरू करें।

Image Source: myphamngoainhap

लिप्स पर लगाएं न्यूड शेड
लिप्स को नेचुरल लुक देने के लिए इन पर आप पिंक या किसी न्यूड शेड की लिपस्टिक को ही लगाएं।

Image Source: popxo

लंबे समय तक लिपस्टिक टिकी रहे
अगर आप चाहती हैं की आपकी लिपस्टिक भी लंबे समय तक बनी रही। इसके लिए आपको अपने लिप्स पर लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करना` चाहिए। उसके बाद आप जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहते हैं उसको लगाएं लेकिन उससे पहले लिप लाइनर की मदद से पहले लिप्स पर आउटलाइन कर लें उसके बाद लिपस्टिक को अच्छे से लगाएं फिर देखिएगा इसके बाद आपके लिप्स काफी आकर्षक लगेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी।

Image Source: moncheriprom

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version