बच्चे में कई चीजें जन्म लेती हैं। जो उनकी रचनात्मकता को आगे लाती हैं। यही कारण है की वे कुछ नया करना चाहते हैं। आपने देखा ही होगा की कोई बच्चा गाना अच्छे से गाता है तो किसी को अपनी बात खूबसूरत शब्दों में कहने की कला होती है। कई बार जब बच्चे के माता पिता सही परवरिश के नाम पर उनको छूट नहीं देते हैं तो उनकी रचनात्मकता खोने लगती है। इसके बाद में उसके अंदर अपने काम को किसी भी तरीके से पूरा करने की प्रवृत्ति जन्म होता है। यदि आप अपने बच्चे को सही कार्य के लिए सही छूट देती हैं तो आपका बच्चा अपने काम को न सिर्फ अच्छे से करेगा बल्कि उसमें रचनात्मकता का विकास भी होगा। आइये जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो बच्चे की रचनात्मकता को सही दिशा देतें हैं।
1 – बच्चे को न दें लालच
Image source:
देखने में आता है की बच्चे के माता पिता उसको लालच देते हैं की तुम अपना काम सही से पूरा कर लोगे तो तुमको चॉकलेट मिलेगी या तुम अपनी हॉबी क्लास को सही से सीखोगे तो तुमको खिलौना दिलाएंगे। ऐसा कभी कभी ही सही होता है यदि आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो बच्चा अपने काम को किसी प्रकार बस निपटाना शुरू कर देता है। असल में उसका ध्यान सिर्फ काम ख़त्म होने के बाद मिलने वाली चीजों पर लगा होता है। इस प्रकार के कार्यों से बच्चे की रचनात्मकता खो जाती है।
यह भी पढ़ें – चुकंदर बनाता है आपके बच्चे के दिमाग को तेज
2 – बच्चे पर न डालें अधिक बोझ
Image source:
कई बार माता पिता बच्चे को परफेक्ट बनाने के चक्कर में उस पर बहुत ज्यादा बोझ डाल देते हैं। यह जरुरी नहीं है की आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा है तो वह खेल भी अच्छा होगा या आपका बच्चा गाना अच्छे से गाता है तो वह डांस भी अच्छे से करेगा। अतः बच्चे पर उतना ही बोझ डालें जितना वह सहजता से कार्य कर सके अन्यथा अनेक कार्यों को करने के चक्कर में उसकी खुद की रचनात्मकता खो जाती है।
3 – बच्चे को करने दें उसकी पसंद का काम
Image source:
कई बार बच्चे पर हम वह काम करने के लिए दबाव डालते हैं। जो उसको पसंद नहीं होता। जैसे वह डांस पसंद नहीं करता है और हम उसको डांस क्लास लेने को मजबूर करते हैं। यदि वह घर बैठ कर पेंटिंग करना चाहता है या अपना कार्टून देखना चाहता है तो आप उसको वह करने दें। ऐसा करने पर उसका असल हुनर बाहर आएगा। हां आप उसके साथ बैठ कर उसके काम में मदद जरूर करें। इससे वह ज्यादा ख़ुशी महसूस करेगा।
4 – इन बातों का रखें ध्यान
Image source:
यदि बच्चे में असफलता का भय है तो वह कभी सफल नहीं हो सकेगा। अतः अपने बच्चे को सफलता और असफलता के बीच के अंतर को सकारात्मक ढंग से बताएं। अपने बच्चे के लिए भी आप कुछ समय जरूर निकालें भले ही आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों। आप उसके सवालों को सुने तथा धैर्य से उनका जवाब दें। उसको कहानियां सुनाएं तथा रचनात्मक उद्धरण दें। ऐसा करने से उसकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। यदि आप अपने बच्चे की परवरिश करते समय इन टिप्स का ध्यान रखेंगे तो आपका बच्चा रचनात्मक बनेगा तथा उसका अपना हुनर सामने आएगा।