रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए विश्वास का होना बहुत जरूरी हैं। रिलेशनशिप में अगर कोई एक पार्टनर धोखा दें तो दूसरा बिल्कुल टूट जाता हैं। ऐसे में दोबारा अपने पार्टनर का विश्वास जितना काफी मुश्किल हो जाता हैं। उसे दोबारा जीतते-जीतते आप खुद भी हार मान जाते हैं इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने रिश्ते में खोया हुआ विश्वास दोबारा से पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें – रिश्ते में बढ़ती बोरियत में इस तरह लगाएं रोमांच का तड़का
गलतफहमी को दूर करें (Remove misunderstanding)
image source
रिश्ते में छोटी-छोटी बात पर शक हो तो इसका मतलब हैं कि बीते हुए समय में आप दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ हैं जिस वजह से आपका पार्टनर आप पर दोबारा विश्वास नही कर रहा हैं। ऐसे में आपको इस बारे में बात करनी बहुत जरूरी होती हैं। अगर आप इस मुद्दे पर बात करने से बचेंगे तो आपका रिश्ता टूट भी सकता हैं। इसलिए कोशिश करें कि इस मुद्दे पर बात करके सारी गलतफहमियों को दूर करें। शुरुआत में थोड़ी मुश्किल आएगी ,पर बात करने से ही सारी बातों का हल निकलेगा।
जिम्मेदारी लें (Take responsibility)
image source
आपने बीते हुए पलों में जो भी गलतियां की हैं जिस वजह से आपके पार्टनर का विश्वास इस रिश्ते से उठ गया हैं। आपको बहुत धैर्य और प्यार के साथ उन्हें समझाना चाहिए कि आप उनसे किस वजह से दूर हुई थी। इसके साथ ही आपको उन्हें इस बात का एहसास दिलाना भी बहुत जरूरी हैं कि उनकी एहमियत आपकी जिंदगी में कितनी खास हैं और ऐसा आश्वासन दें कि भविष्य में आपके रिश्ते में ऐसी दरार दोबारा नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें – अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं रखने के लिए इन बातों दें ध्यान
आरोप ना लगाएं (Don’t blame)
image source
रिश्ते में एक बार विश्वास चला जाए तो छोटी-छोटी बातों पर इल्जाम लगा दिया जाता हैं। खास कर तब जब आपके पार्टनर से पहले गलतियां हुई हों जिससे रिश्ते में कई तरह की रोक-टोक बन जाती हैं। ऐसा होने पर रिश्ते में कड़वाहट और तनाव बढ़ता हैं। कोशिश करें कि किसी भी तरह की बहस होने पर आप कुछ ऐसा न कहें जिससे एक-दूसरे के आत्म-विश्वास को ठेस पहुंचे।
अपने साथी को समय दें (Give time to your partner)
image source
अपने पार्टनर को धोखा देने के बाद आपने माफी तो मांग ली हैं पर ऐसा न समझें की वह आपको तुरंत माफ कर देंगे। आपने उन्हें सच तो बता दिया हैं, पर आपकी जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि विश्वास को तोड़ना बहुत आसान हैं लेकिन उसे दोबारा जीतना काफी मुश्किल इसलिए उन्हें आपकी बात को समझने का समय दें। रिश्ते में खोया हुआ विश्वास पाना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन अगर आप उन्हें समय देंगी तो विश्वास दोबारा बन जाएगा।
यह भी पढ़ें – रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर को ऐसे लाएं अपने पास