पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के बालों में जुओं की समस्या ज्यादा होती हैं। महिलाओं के बाल लंबे और घने होते हैं, इसलिए प्रतिदिन इसे शैम्पू करना संभव नहीं हो पाता हैं। ये जूएं इंसान के सीधे संपर्क में आने से एक सिर से दूसरे के सिर में प्रवेश करती हैं। कभी-कभी गंदी कंघी या हेयर ब्रश का इस्तेमाल करने से भी ये जूएं फैल जाती हैं। जो सिर में काटती रहती हैं। जिससे खुजली कर-कर के बुरा हाल हो जाता हैं। यदि आपके बालों में जुओं ने अपना डेरा जमा लिया हैं तो आप इन घरेलू तरीकों को अपनाकर जुओं से छुटकारा पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें – वेजाइनल डिसचार्ज का इलाज करने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपचार
1. अमरुद के पत्ते (Guava leaves)-
अगर आप अपने बालों में जुओं की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप अमरुद के पत्तों का इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अमरुद के पत्तों में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर अपने बालों में सिर धोने से दो घंटे पहले इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे जुओं की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
image source:
2. नीम के पत्ते (neem leaves)-
जुओं की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पहले नीम के पत्तों को पीस लें, फिर अपने सिर पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि सिर धोने से दो घंटे पहले इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ें – अगर आपका भी जी मिचलाने लगे तो अपनाएं ये उपाय
3. लहसुन (Garlic)-
जुओं की वजह से खुजली कर-कर के बुरा हाल हो रहा हो, तो ऐसे में आप लहसुन की कली को नींबू के रस के साथ मिलाकर सिर पर इस्तेमाल करें। ऐसा कम से कम हफ्ते में दो दिन करें। इससे जूएं खत्म हो जाएगी।
image source:
4. नींबू (Lemon)-
बालों से जुओं को नष्ट करने के लिए आप नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करें। इसके अलावा तुलसी के पत्ते और नीम के पत्ते को अपने तकिए के नीचे रखने से भी जूएं खत्म हो जाती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – मुंह के छालों से राहत पाने के लिए अंजीर के पत्तों का करें इस्तेमाल