अगर आप किसी लड़की की तरफ देखे और उसके चेहरे पर अपर लिप से बाल दिखाई दे तो ये आपको भी पसंद नही आएगे। जिस तरह ये चीज किसी लड़को को पसंद नही आती है उसी तरह ये चीज एक लड़की को भी पसंद नही होती हैं। लेकिन अगर ये बाल ज्यादा ही घने हो जाए तो अक्सर महिलाएं पुरुषों की ही तरह दिखने लगती हैं। वैसे तो अक्सर लड़कियां पार्लर में जा कर अपर लिपस के बालों को हटा ही देती है लेकिन कई बार ऐसे हो जाता है कि हमारे पास इतना समय नही होता है की हम पार्लर जा सके इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर में ही अपर लिप के बालों को हटा सकती हैं।
1. बेसन और हल्दी का पैक
बेसन हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर मौजूद बालों को हटा सकती हैं तथा इसके प्रयोग से आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नही होता हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में कम से कम एक चुटकी हल्दी डाल कर अच्छे से मिक्स करें और उसमें थोड़ा सा पानी या फिर दूध डाल कर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगांए और जब यह सूख जाए तो उसे रगड़ कर हटा लें। इससे आपके अपर लिप्स के बाल आसानी से हट जाएगे।
Image Source: wordpress
2. शक्कर और नींबू का पैक
नींबू की मदद से आप अपने चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बो को भी कम कर सकती है तथा अपने चेहरे के बालो को भी हटा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरे में आधा चम्मच नींबू का रस लेकर उसमें एक चम्मच शक्कर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और उस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं तथा कुछ देर बाद हल्के हाथो से रगड़ते हुए पेस्ट को हटा दें। इससे आपके अपर लिप्स पर मौजूद बाल भी हट जाएंगे और वहां मौजूद डेड स्किन भी हट जाएगी।
Image Source: beautyhealthtips
3. हल्दी और दूध
हल्दी की मदद से आप अपने चेहरे की रंगत को निखार सकती हैं साथ ही बिना किसी नुकसान के अपने अपर लिप्स के बालो को हटा कर वहां मौजूद पॉर्स को भी खोल सकती हैं इसके लिए आप एक चम्मच दूध में थोडी सी हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें उसके बाद रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगा दे और रात भर उसे वैसे ही रहने दे तथा सुबह होते ही इसे नॉर्मल पानी की मदद से हटा लें। इस प्रक्रिया को अगर आप कुछ दिनों तक करती रहेगी तो कुछ ही दिनों में आपके अपर लिप्स के बाल हट जाएगे।
Image Source: blogspot
4. दूध और कार्न फ्लोर
कार्न फ्लोर की मदद से भी आप अपने अपर लिप्स के बालो को हटा सकती है इसके लिए एक चम्मच कार्न में थोड़ा सा दूध मिलाकर एक महीन पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगा लें और कुछ देर बाद इसे हटा ले। अगर आप कुछ दिनो तक इस प्रक्रिया को लगातार करती रहेगी तो आपके अपर लिप्स के बाल आना कम हो जाएंगे।
Image Source: blogspot
5. अंडा और हल्दी
अगर आप हल्दी और अंडे के सफेद भाग को आपस में मिक्स कर के अपने अपर लिप्स पर लगाती है तो उससे भी आपके अपर लिप्स के बाल हट जाएंगे। इतना ही नही अगर आप इस पेस्ट को कुछ दिन तक रोज प्रयोग करती है तो इससे बहुत ही जल्दी आपके अपर लिप के बालो का आना भी कम हो जाएगा।
Image Source: inat
6. दही और चावल का आटा
दही आपकी त्वचा को टोन करते हुए आपके चेहरे को बालों को भी हटा सकता हैं। इसके लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच चावल का आटा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगा लें इसके बाद जब ये पेस्ट सूख जाए तो उसे रगड़ते हुए हटा दें। इससे आपके अपर लिप्स के बाल हट जाएगे।