आप भले ही कितना भी मेकअप कर लें, लेकिन जब तक आप अपने लिप्स में पिंक शेड नहीं लगाती हैं, तब तक आप घर से बाहर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो क्यों ना आप अपने बजट में रहकर कुछ ऐसे लिप बाम का चयन करें, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने लिप्स को सॉफ्ट बना सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 7 तरीकों से लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं आप
आइए हम आपको ऐसे टॉप 10 लिप बाम के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने बजट में रहकर ही कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इन सभी लिप बामों की कीमत भी बेहद कम है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
1 लैक्मे लिप लव लिप केयर- चैरी
Image Source:
कीमत : 170 रुपए
इस लिप बाम में आपको अपने पसंदीदा कलर मिल जाएंगे और आप इसका इस्तेमाल करके अपने लिप्स को हाइड्रेट और मॉइश्चराइजर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने लिप्स को सूरज की हानिकारक किरणों का इस्तेमाल करने से बचा सकती हैं, क्योंकि इसमें एसपीएफ 15 होता है, जो हमारे होठों को धूप से बचाता है।
यह भी पढ़ेः कलरफुल लिप बाम को इस्तेमाल करने के 5 तरीके
2 नीविया केयर एंड कलर लिप बाम – रोज
Image Source:
कीमत : 150 रुपए
क्या आप काफी आलस में हैं? और आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप परेशान ना हो आप रोज कलर टिंटिड लिप बाम का इस्तेमाल करके अपने लिप्स पर इस शेड को ट्राई कर सकती हैं और यह लुक बहुत बेहतरीन होता है। इससे आपके लिप्स को मॉइश्चर मिलता है।
यह भी पढ़ेः सर्दियों में फटे होठों के लिए इन 8 लिपबाम का करें इस्तेमाल
3 मेबलीन बेबी लिप्स स्पाइसड अप- ट्रोपिकल पंच
Image Source:
कीमत : 140 रुपए
आप मेबलीन के इस लिप बाम से अपने लिप्स को अच्छी तरह से पाउट के लिए तैयार कर सकती हैं। इसमें एसपीएफ 20 होता है जो आपके होठों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाकर आपके होठों की त्वचा की बेहतर केयर करता है। यह बेबी लिप्स तीन अलग-अलग लिप बाम शेड्स में आता है।
4 एली 18 जूसी लिप बाम – पिंक
Image Source:
इस लिप कलर में विटामिन ई, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल और एसपीएफ 15 के गुण होते हैं। यह आपके लिप्स को काफी अच्छी तरह से नरिश करने में मदद करते है और यह लिप बाम आपके बजट में भी फिट बैठता है।
यह भी पढ़ेः होठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए घरेलू लिप बाम
5 बॉडी शॉप पोट लिप बाम – सटसूमा शिमर
Image Source:
कीमत : 124 रुपए
अगर आपको पिंक कलर ज्यादा पसंद नहीं हैं तो आप ऑरेंज लिप कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पोट लिप बाम आपके लिप्स को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ ही इन्हें ऑरेंज लुक देने में भी मदद करता है।
6 वीएलसीसी लवएबल लिप्स लिप बाम – हनी
Image Source:
कीमत : 95 रुपए
वीएलसीसी के इस लिप बाम में शिया बटर, कोको बटर और शहद के गुण शामिल हैं, जो इसे एक बेहतर प्रॉडक्ट बनाने में मदद करते हैं। यह शहद की तरह कोमल होता है और यह हमारे लिप्स को पूरे दिन सॉफ्ट बनाएं रखता है।
यह भी पढ़ेः जानें कैसे बनाएं घर पर लिप बाम
7 लोट्स हर्बल लिप बाम – फ्रुट्री फ्यूजन
Image Source:
आप रोजाना इस लिपबाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इस लिप बाम का इस्तेमाल करके अपने बोल्ड रेड लिपस्टिक से छुटकारा पा सकती हैं। इस लिप बाम में विटामिन ई, एंटीमाइक्रोबल गुण और पोलीफिनोल होते हैं, जो हमारे लिप्स को रेडिश ग्लॉसी लुक देने में मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल दिन में दो या तीन बार करके अपने लिप्स को सॉफ्ट बना सकती हैं।
8 एवन नैचरूल्स लिप बाम – स्ट्रॉबैरी
Image Source:
कीमत : 199 रुपए
यह लिप बाम फटे होठों पर काफी अच्छी तरह से काम करता है और इस लिप बाम का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती हैं। यह लिपबाम आपको अपने मॉइस्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन की क्वालिटी के साथ हैरान कर सकती है, क्योंकि यह आपकी स्किन टोन को मॉइश्चराइज कर सकता है।
यह भी पढ़ेः इस शादी के सीजन आपको खूबसूरत बना देंगे यह 6 डार्क लिपस्टिक शेड
9 ओरिफ्लेम स्वीडन टेंडर केयर प्रोटेक्टिंग बाम – ब्लैक करेंट
Image Source:
कीमतः 239 रुपए
इस लिप बाम के रंग और क्वालिटी से पहले आपको इसकी खुशबू काफी अच्छी लगेगी। यह लिपबाम एक ड्रामेटिक इफेक्ट के साथ आता है और यह आपकी पर्सनेलिटी को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। यह आपके लिप्स को पर्पल शेड देकर उन्हें अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करता हैं।
10 वन लिप स्पा केयर बाम नैचुरल पिंक
Image Source:
कीमतः 296 रुपए
आप इस बेहतरीन लिप केयर बाम के साथ अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। इस लिप बाम का ग्लॉसी शेड हमारे लिप्स की काफी केयर करता हैं। इसमें गुलाबदार बीज का तेल और कैनोला तेल होता है, जो आपके लिप्स को कोमल और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
नीचे कमेंट्स में हमें बताएं कि आपको कौन सा लिपबाम सबसे अच्छा लगता है और अगली बार आप किस लिप केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ेः लिपस्टिक लगाने के 5 अद्भुत फायदे