आजकल हर लड़की चाहती है की उसकी कमर किसी मॉडल की तरह पतली हो। लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है। अब मॉडल जैसी कमर पाने के लिए एक ही ऑप्शन बचता है वो है जिम.. लेकिन उसमें काफी समय लगता है, इसलिए आज हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स है जिससे आप कुछ मिनटों में ही पतले लग सकते है।
आपके कपड़े और उसे पहनने के तरीके आपका पूरा लुक बदल सकते है। अगर आप ये जानते है कि आप पर कौन से कट, शेप, फैब्रिक और रंग आपके शरीर को सूट कर करता है तो उसी के हिसाब से ड्रेसिंग करें, जब बात फिगर की होती है तो सबकी अलग अलग चिंताएं होती है। अगर आप भी उन में से है जो अपनी वेस्ट को लेकर चिंतित रहती है तो नीचे दिए गए टिप्स को आप आजमा सकती है।
1- हाई वेस्टिड बॉटम-
जैसा की हम जानते है कि लोअर वेस्ट के मुकाबले आपकी वेस्ट ज्यादा पतली होती है। तो अगर आप चाहती है कि आपकी लोअर वेस्ट कम लगे तो आप लोअर वेस्ट बॉटम पहनना छोड़ दें। इसकी बजाय आप हाई वेस्टिड बॉटम पहनें जिससे आपकी कमर पतली और टांगे लंबी लगेंगी। आप ऐसे बॉटम पहनें जिनका रंग काला नेवी ब्लू, ब्राउन हो जिसमें आप पतली लग सकती है।
Image Source: lipstiq
2- स्ट्राइप्स-
वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़ो में आपका शरीर लंबा लगता और वेस्ट कम लगती है तो अगर आप चाहते है कि आपकी वेस्ट पतली लगे तो टॉप, जम्पसूट, रॉमपर्स, पेंसिल स्कर्ट और ऐसी ड्रेसेज पहने जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स हो। ये उनके लिए सबसे बेहतर होता है जिनकी लंबाई कम होती है। लेकिन ध्यान रहे कि हॉरीजॉनटल लाइनो वाले कपड़े आपको पूरा ही लुक खराब कर देंगे।
Image Source: etsystatic
3- चंकी ज्वैलरी-
चंकी और स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे की इयरिंग्स, नेकलेस, हेड बैन्ड्स लोगों का ध्यान केंद्रित करते है। इसी के साथ आपकी कुछ खामिया इससे छुप जाती है। ध्यान खीचने के अलावा ये ज्वैलरी बहुत आकर्षित लगती हैं और आप वाह वाही भी लूट सकती है।
Image Source: misslouie
4- कलर पेनल्स-
जो कपड़े कुछ पेटर्न में डिजाइन हुए होते है वो पतले लगने के लिए सबसे बेस्ट ट्रिक होती है। ऐसी ड्रेसेज आजकल काफी ट्रेन्ड में भी है जिसका आप लुफ्त उठा सकते है। जिन ड्रेसेज में इस तरीके के पेनल्स के साथ कॉट्रास्टिंग रंग होते है, इससे आपका लुक पतला आता है।
Image Source: wp
5- बेल्ट्स-
सिर्फ एक बेल्ट आपके पूरे लुक को बदल के रख देती है, लुक बढ़ाने के लिए इसे सिर्फ आप एक सिंपल ड्रेस पर भी पहन सकते है। अगर आप अपने शरीर के अनुसार बेल्ट पहनेंगे तो ये आपको आवर ग्लास जैसी फिगर दे सकते है। आप अधिकतर ड्रेसो में बेल्ट पहन सकते है जैसे स्केटर ड्रेस, पेंसिल स्कर्ट, रॉम्पर हाई वेस्टिड जींस, शॉर्ट्स और प्लाजो। आप ड्रेस और लंबाई के मुताबिक मोटी या पतली बेल्ट ले सकते है।
Image Source: lbstatic
6- रैप ड्रेसेज-
रैप ड्रेस काफी क्लासी लगती है, ये हर तरह के शरीर पर सूट करती है और आपकी वेस्ट इस ड्रेस में पतली लगती है। इसमें आप ब्लैक जैसे गहरे रंग की ड्रेस पहन सकती है जिससे आपकी कमर और पतली लगेगी। इसके अलावा इस ड्रेस में आप फंकी प्रिंट पहन सकती है क्योंकि इसे पहनने से लोगों का ध्यान वेस्ट की जगह प्रिंट पर जाता है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रहे कि ड्रेस का कपड़ा अच्छा हो क्योंकि ज्यादा पतला कपड़ा आपकी उन चीजों को उजागर कर सकता है जिसे आप छुपाना चाहते है।
Image Source: creativefashionglee
7- पेपलम टॉप्स-
पेपलम टॉप्स आजकल बहुत ट्रेन्ड में है और इसी के साथ इसकी खास बात ये है कि इसे पहन कर आपकी वेस्ट पतली लगती है। इस टॉप का कट ऐसा होता है कि आप आसानी से अपनी वेस्ट छुपाकर पतली लगेंगी।