बी-टाउन की टॉप 8 सुपर मॉम और उनके प्यारे बच्चे

-

एक मां अपने बच्चों के साथ हमेशा सुंदर दिखती हैं। ठीक ऐसा ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ भी है जो कि अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हैं। एक मां के लिए अपने बच्चे को गोद में लेकर उसे अपनी गोद में सुलाने का अनुभव काफी अच्छा होता है। आइए आपको कुछ ऐसी अदाकारों के बारे में बताते हैं जो कि जो मां बनकर अपने मातृत्व का आनंद ले रहीं हैं।

यह भी पढ़ेः इन स्टार किड्स को क्या आप भी बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे

आइए हम आपको टॉप 8 अदाकारों के बारे में बताते हैं जो अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं।

1. एश्वर्या राय बच्चन

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला एश्वर्या राय बच्चन एक सुंदर और प्यारी बच्ची की मां हैं। एश्वर्या ने साल 2011 में अराध्या को जन्म दिया।

एश्वर्या राय बच्चन की इस नन्हीं परी की आंखों में ऐसा जादू है, जो किसी का भी मन मोह सकती है।

अराध्या बच्चन परिवार के हर एक सदस्य की आंखों का तारा हैं। यही कारण है कि इनके परिवार का हर एक सदस्य अराध्या से इतना प्यार करता है।

यह भी पढ़ेः बी-टाउन की ये ऐक्ट्रेस कर देंगी आपको जिम जाने के लिए मजबूर

2. शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने 2012 में अपनी रियल लाइफ में एक मां की भूमिका निभाई और एक बेटे को जन्म दिया।

हम आशा करते हैं कि शिल्पा और राज कुंद्रा का प्यारा बेटा विहान बड़े होकर अपनी मां की तरह काफी चार्मिंग हो जाएं।

यह भी पढ़ेः इन टीवी ऐक्ट्रेस का आपने नहीं देखा होगा सेक्सी अवतार

3. जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया के पूरे परिवार की तस्वीर!

जेनेलिया अपने मातृत्व का आनंद अपने पूरे परिवार के साथ कर रहीं हैं। उन्होंने इस समय बॉलीवुड से ब्रेक लिया हुआ है और वह अपने बच्चों के साथ कीमती समय बिता रहीं हैं।

View this post on Instagram

My World

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां, जिनको लुभा न सकी फिल्म इंडस्ट्री

4. ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना, जो कि पूर्व बॉलीवुड अदाकारा और एक बेहतरीन लेखक हैं, वह आरव और नितारा की मां हैं। ट्विंकल ने अपनी बच्ची को हमेशा कैमरे की नजरों से बचाती है, क्योंकि उनका मानना है कि वह सही समय आने पर अपनी बच्ची की तस्वीर को सबके सामने पेश करेंगी।

सच्चा प्यार!

हाल में, ट्विंकल ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

यह भी पढ़ेः इन बॉलीवुड सिंगर्स की लव स्टोरी आपको कर देगी हैरान

5. सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन दुनिया की सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है, उन्होंने बिना किसी पार्टनर के अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया है। उनका मानना है कि उन्हें अपने बच्चों को पालने के लिए किसी पार्टनर का साथ नहीं चाहिए। वह अपने दम पर अपने बच्चों को बड़ा करना चाहती हैं।

अलीसा और रैनी अपने दादाजी के साथ फादर्स डे मनाते हुए ।

सुष्मिता और उनकी लड़कियां यात्रा करते हुए!

यह भी पढ़ेः बॉलिवुड की इन अभिनेत्रियों को पसंद आती है स्टाइलिश मिडी ड्रेस

6. माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की डांसिंग डिवा माधुरी दीक्षित के दो बच्चे हैं। उनके बच्चों का नाम अरीन और यान है। दोनों ही माधुरी के लिए उनकी दुनिया है।

उनकी आत्मा और प्रेरणा का एक निरंतर स्त्रोत है ये दोनों बच्चे।

View this post on Instagram

Our journeys in life start early…

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

यह भी पढ़ेः इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ड्रेस ने भरी महफिल में दिया इन्हें धोखा

7. लारा दत्ता

पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री लारा दत्ता ने टैनिस प्लेयर महेश भूपति से 2011 में शादी की, जिसके बाद उन्होंने 2012 में एक बेटी को जन्म दिया।

ऐसा लगता है जैसे लारा दत्ता की बेटी कल ही पैदा हुई है, लेकिन आज वह अपनी मां की तरह अपने चार्म से लोगों का दिल जीतने में सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड और टीवी की ये हसीनाएं ब्रेकअप के बाद हो गई और हसीन

8. गौरी खान

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

शाहरुख खान के आंखों का तारा अबराम खान, छोटी सी उम्र से ही लोगों का दिल में अपनी एक अलग जगह बना चुका है।

अपने छोटे भाई के लिए आर्यन और सुहाना का प्यार।

View this post on Instagram

Happy new year … 2016

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के ये कपल्स अपने प्यार को नहीं करते पब्लिकी स्वीकार

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments