सामान्य तौर पर यही समझा जाता है कि पुरुषों की शारीरिक जरुरत बहुत कम होती है और वह काफी आराम से पूरी हो जाती है, यदि आप भी ऐसा ही समझते हैं तो आप गलत समझ रही हैं और आपको अपनी जानकारी को दुरुस्त कर लेना चाहिए। असल में पुरुषों में सेक्शुअल इंटरकोर्स सामान्य नहीं होता है। इस प्रकार से देखा जाए तो ऐसी कई बाते हैं जो शारीरिक संबंध बनाने के बावजूद भी पुरुष नहीं जान पाते हैं। ऐसी ही कुछ खास बातों को आज हम आपको बताएंगे।
1-ऑक्सिटोसिन पुरुषों में भी निकलता है –
Image Source: wordpress
यदि आप यह समझते हैं कि ऑक्सिटोसिन सहवास के दौरान सिर्फ महिला के शरीर से ही निकलता है तो आप गलत समझते हैं, जानकारी के लिए यह बता दे कि यह हार्मोन स्त्री और पुरुषों दोनों से ही निकलता है। एक शोध के मुताबिक पुरुषों में ऑक्सिटोसिन के कारण से भरोसे की भावना को बढ़ावा मिलता है।
2- हाई टेस्टोस्टेरोन का मतलब भी जाने –
टेस्टोस्टेरोन असल में एक प्रकार का हार्मोन होता है, जो की पुरुषों में उत्तेजना पैदा करने का कार्य करता है। बहुत से शोधकर्ता अपने शोध में यह बताते हैं कि यह हार्मोन शादीशुदा पुरुष में कम मात्रा में पाया जाता है इसलिए ही घर में झगड़े या कलह आम बात हो जाती है पर सच ये है की शादीशुदा व्यक्ति कुंआरे से भी ज्यादा एक्टिव होता है।
3- शारीरिक संबंधों के दौरान मौत –
Image Source: india
1975 में इस प्रकार के एक केस की जांच के दौरान कई बातें निकल कर सामने आई, जो की काफी रोचक हैं। इस केस की तफ्तीश के दौरान यह बताया गया कि ये घटनाएं एक प्रकार के पैटर्न की तरह हुई, इस प्रकार की घटनाएं शादीशुदा लोगों के साथ में उस समय होती हैं जब वह अपनी पत्नी के साथ में नहीं होते हैं और सारा वातावरण विपरीत होता है। इस दौरान मौत का कारण यह रहा कि अधिक खाने के बाद में एल्कोहल भी अधिक लिया गया था। इस प्रकार के दूसरे शोधों के मुताबिक 20 में से 14 मौतों का कारण नाजायज संबंध थे।
4- मर्द जल्दी ही हो जाते है मुग्ध –
Image Source: com
एक स्टडी के मुताबिक मर्द किसी भी सुंदर महिला को देख कर जल्दी ही अपना आपा खो देते हैं परन्तु इस प्रकार की स्थिति महिलाओं के साथ में नहीं होती है।
5- टेस्टोस्टेरोन होता है परिवार से प्रभावित –
एक स्टडी के मुताबिक जो मानव अपनी फैमली से अधिक लगाव रखता है उसका टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेबल कम होता है।