पैर छूने की परंपरा से मिलती है कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति

-

हिंदू धर्म में बड़े बुजुर्गों के पैर छूने की परंपरा काफी पुराने समय से चलती आ रही है। जब भी हम किसी बड़ी उम्र या विद्वान इंसान से मिलते हैं, तो ऐेस में हम उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। पैर छूने की परंपरा को मान सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। हम आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि बड़े बुजुर्गों के पैर छूने से परंपरा का निर्वाह करने से हमारी विद्या, शक्ति और उम्र में बढ़ोतरी होती है।

Touching feet of your elders strengthens the immunity intro 1image source:

लेकिन आजकल नई पीढ़ी के बहुत ही कम बच्चे पैर छूने की परंपरा का पालन करने में विश्वास रखते हैं। हम आपको बता दें कि पैर छूने की परंपरा को भले ही आज के बच्चे भूल गए हो, लेकिन इससे केवल हमें बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ही नहीं मिलता, बल्कि हमारे शरीर को भी कई लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़ेः बच्चों को भी सिखाएं रिश्तों की अहमियत

वैज्ञानिकों का मानना है कि पैर छूने की परंपरा से बड़ों का आशीर्वाद तो मिलता ही है, लेकिन इसी के साथ ही बड़ों के अंदर की अच्छी बातें भी आपके अंदर आने लगती है। जब कभी हम किसी के पैर छूते हैं तो ऐसे में हमारे शरीर का ऊपरी हिस्सा झुककर, उस आदरणीय व्यक्ति के पैर पर हमारा हाथ होता है। इससे उसके शरीर की सकारात्मक ऊर्जा आपको भी मिलती है।

Touching feet of your elders strengthens the immunityimage source:

यह भी पढ़ेः मन में हो निराशा तो इन उपायों से जगाएं नई आशा

आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद ले सकती हैं।

1. झुककर पैर छूना (Bend down and touch feet)
अगर हम बड़े-बुजुर्गों से पैर झुककर छूते हैं, तो इससे हमारी रीढ़ की हड्डी और कमर को आराम मिलता है।

यह भी पढ़ेः अगर रहना है लंबे समय तक जवां तो आज ही छोड़े स्मोकिंग

2. घुटने के बल बैठकर पैर छूना (Bend the knee and touch feet)
पैर छूने की परंपरा से हमारे शरीर के जोड़ों पर दबाव पड़ता है, जिससे हमारे जोड़ों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है।

Bend the knee and touch feetimage source:

3. अहंकार को खत्म करना (Eliminate Ego)
पैर छूने से हमारे अंदर का अहंकार खत्म होता है। किसी के पैर छूने से हमारा उसके प्रति समर्पण भाव जागता है। यह भाव अहंकार को खत्म करता है।

Eliminate Egoimage source:

हम आपको बता दें कि झुककर पैर छूने से आंखों की रोशनी के साथ ही हमारे शरीर का रक्तप्रवाह भी ठीक होता है।

eyesight improveimage source:

यह भी पढ़ेः मां-बेटी के बीच नोकझोंक के होते हैं यह कारण

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments