लंबे बालों का ख्याल रखना जितना मुश्किल होता हैं वहीं उन में हेयरस्टाइल बनाना उतना ही आसान होता हैं। छोटे बालों की तुलना में लंबे बालों में हेयरस्टाइल का लुक अलग ही आता हैं। अगर आपके भी बाल लंबे हैं और गिने-चुने 2 या 3 हेयरस्टाइल करने बोर हो चुकी हैं और आपको नए-नए हेयरस्टाइल बनाना पसंद हैं तो आप हमारे बताए हुए हेयरस्टाइल को ट्राय कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल बनाना बेहद आसान हैं और आप इसे घर बैठे बिना किसी मदद के बना सकती हैं..
Image Source: https://newhairstyl.com/
1- हेयर रैप
हेयर रैप स्टाइल बनाना बहुत आसान हैं और ये दो तरीके से बनाता हैं | एक सेमी हाइ पोनीटेल और दूसरी लोअर पोनीटेल । इसे बनाने के लिए आप अपने बाल स्ट्रेटनिंग मशीन की मदद से स्ट्रेट करके नॉर्मल पोनीटेल बनाएं और रबड़ से बांध लें। उसके बाद पोनीटेल में से पतली लेयर निकाल कर रबड़ के चारों ओर कवर कर लें, इसे कवर करते समय ध्यान रखें कि रबड़ नहीं दिखनी चाहिए। इस हेयरस्टाइल को आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
2- ब्रेड और लूज़ साइड फ्रेंच ब्रेड
लंबे बालों में आप नें सिंपल ब्रेड तो कई बार की होगी, लेकिन आप ऐसे बालों में सिंपल साइड में तीन स्ट्रैंड वाली ब्रेड और लूज साइड फ्रेच ब्रेड बना सकते हैं। सिंगर साइड ब्रेड में आप एक साइड से ब्रेड बनाकर सारे बाल खुले छोड़ दें। लूज साइड फ्रेंच ब्रेड में आपको बालों के साइड से ब्रेड बनाएं लेकिन उसे टाइट ने करें, लूज कर के बनाएं और पिन से टक कर लें।
Image Source: https://www.stylesamba.com/
3- राइट एंड सेंटर वाली ब्रेड
ब्रेड तो काफी फेमस हैं पर सिंपल ब्रेड का ट्रेंड खत्म सा हो रहा हैं। आजकल राइट साइड पर तीन स्ट्रैंड वाली ब्रेड और सेंटर से बनी दो फ्रेंच ब्रेड काफी देखी जा रही हैं। आप तस्वीरों की मदद से इसे आसानी से बना सकते हैं, इसे बनाकर आप शॉपिंग या फिर आउटिंग के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस हेयरस्टाइल में न तो आपके बाल उड़ेंगें और नाही आपका हेयरस्टाइल खराब होगा।
Image Source: https://cos.h-cdn.co/
4- सिंपल और मेसी बन
बन हमेशा से ही आपको अच्छा लुक देते हैं और हर किसी पर अच्छे लगते हैं। आप लंबे बालों में सिंपल बन और मेसी बन बना सकते हैं… जहां सिंपल बन आपको क्लासी लुक देता हैं वही मेसी बन आपको सेक्सी लुक देता हैं। सिंपल बन तो आप नॉर्मली बना ही सकते हैं और मेसी लुक में आप कम से कम कंघी का इस्तेमाल करें और बनाने के बाद ब्रस की मदद से बाहर निकाल लें।
Image Source: https://www.adviceonfashion.com/
5- साइड एंड सेंटर फिश टेल
आजकल महिलाएं ब्रेड की जगह फिश टेल बनाना पसंद कर रही हैं क्योंकि ये काफी स्टाइलिश और सेक्सी लुक देती हैं। फिश टेल आप थोड़े बालों में बनाएं सारे बालों में इतना अच्छा लुक नहीं देते।