मानसून का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस मौसम में हम मेकअप अच्छी तरह से नहीं कर पाती हैं, चेहरे पर किया हुआ मेकअप या तो फैल जाता है, या तो बेकार हो जाता है। इस मौसम में मेकअप से जुड़ी कई सारी समस्याओं का सामना हमें करना पड़ता है। आइए आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनकी मदद से आपका मेकअप मानूसन के मौसम में नहीं फैलेगा।
यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान त्वचा को खूबसूरत बनाएं रखने के घरेलू नुस्खे
आइए आपको एक्सपर्ट द्वारा दिए गए कुछ लॉन्ग लास्टिंग मेकअप टिप्स बताते हैं।
1 बेस को वॉटरप्रूफ रखें (keep the base waterproof)
Image Source:
मानसून के दौरान आप अपनी त्वचा को पसीने से दूर रखें। इसलिए हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप वॉटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल कर अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं।
2 ब्लश का इस्तेमाल करें (Go for subtle blush)
Image Source:
लंबे समय तक मेकअप को टिकाने के लिए आप ब्लश का इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक नैचुरल लगने लगेगा। इस मौसम में आप पिंक या पिच कलर के शेड्स को ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान बच्चों की इम्यूनिटी में सुधार लाते है ये आहार
3 पर्फेक्ट आइज के लिए उपाय (Hack for perfect eyes)
Image Source:
अगर आप लंबे समय के लिए अपनी आंखों को सुंदर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप वॉटरप्रूफ प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आप मानसून के मौसम में पिंक या ब्लू कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मानसून के मौसम में अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें
4 लंबे समय तक टिकने वाले कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल (Use long lasting cosmetics for makeup)
Image Source:
अगर आपको भी बार-बार मेकअप करना पसंद नहीं हैं तो ऐसे में आप लंबे समय तक टिकने वाले मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
5 नियॉन लिपस्टिक (Use Neon)
Image Source:
नियॉन लिप कलर हमारे मेकअप लुक को बढ़ाने में मदद करता है। आप ऐसे में पिंक और ऑरेंज शेड्स का इस्तेमाल करके अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं।
आप अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ इस तरह से मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मानसून के मौसम में गर्भवती महिलाएं रखे सेहत का ख्याल