आज के इस मॉडर्न समय में हर लड़का-लड़की अपनी पसंद से ही शादी करना जरूरी समझते है, इसके लिए युवा पहले से ही बातें मुलाकाते करने लग जाते है, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है कि जो अपने-अपने माता-पिता के द्वारा पसंद लड़की के साथ ही शादी करना पसंद करते हैं। इसी दौरान लड़के का पक्ष चाहता है कि वो शादी से पहले लड़की की फोटो को देख लें। जिससे वो उसे पसंद कर सकें। इस दौरान ही लड़की की फोटों में यदि थोड़ी बहुत चूक भी होती है, तो इससे रिश्ते के टूट जाने का भय बना रहता है। यदि आप भी शादी के लिए लड़के के पक्ष वालों को अपनी फोटो देने जा रही है तो आप भी थोड़ी सावधान हो जाएं। शादी के बात करने के लिए आप इस तरह की फोटो दें जिसे देखते ही आपका रिश्ता पक्का हो जाए। आज हम इसके कुछ ऐसे तरीके बता रहें हैं जिसे अपनाने के बाद ही आप अपनी फोटो को क्लिक कराएं, तो जानें लड़के वालों के घर फोटों भेजने के लिए किस तरह के पोज में फोटो क्लिक करवाएं..
यह भी पढ़े : इस शादी के सीजन आपको खूबसूरत बना देंगे यह 6 डार्क लिपस्टिक शेड
1. डिसेंट पोज-
फोटो क्लिक कराते समय हमेशा इस बात की ओर ध्यान दें कि आपका चेहरा खिला हुआ नजर आए। इसके लिए आप स्ट्रेट खड़े होकर फोटो ना खिचवाएं इसकी जगह आप हाथों और कंधों को हल्का सा झुकाते हुए फोटों को क्लिक कराएं, इससे आपके फीचर्स अच्छे नजर आएंगे।
image source:
2. पोट्रेट पोज-
पोट्रेट पोज में आपका बैकग्रांउड काफी हल्का होता है, इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आता है। इसके अलावा आप फोटो खिंचवाते समय अपने हाथों को हवा में इमेजिन करते हुए पोज दें सकती है।
image source:
3. इनडोर-आउटडोर फोटोशूट-
फोटो खिंचवाने का बेहतर ऑपशन है इनडोर-आउटडोर शूट, इसमें पोज को देते समय आप पोज में किसी दीवार से टिककर खड़े होकर बेक सिड की ओर देखें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।
image source:
4. फुल लेंथ फोटो-
फुल लेंथ फोटोशूट कराने के दौरान आप किसी अच्छे पोज में ही फोटोशूट कराएं, इसके लिए आप यदि दोनों हाथ पेंट की जेब पर डालकर शूट कराते है तो इस स्टाइल में आपकी फोटों काफी सुंदर नजर आती है।
image source:
यह भी पढ़े : शादी के बाद भी नौकरी करने वाली महिलाओं को मिलते हैं यह 5 फायदे
5. एलीगेंट पोज-
इस पोज में सोफे-कुर्सी के किनारे पर बैठकर या किसी ऊंचे स्टूल पर बैठकर फोटो शूट कराने से यह पोज काफी सुदंर लुक प्रदान करता है। इसके अलावा आप अपने दोनों हाथों को घुटने पर रखकर और गर्दन को हल्का सा थोड़ा घुमाकर भी फोटोशूट कराते है तो इससे आपकी फोटो काफी अच्छी आती है।