नारी के सुंदर हाथ उसके व्यक्तित्व का एक अमूल्य अंग होते हैं। ये जितने ज्यादा सुंदर और खूबसूरत होंगे, उनका व्यक्तित्व उतना ही आकर्षक होता हैं, क्योंकि हाथ ही हमारे शरीर का ऐसा अंग होता है जो दिनभर के हमारे सभी काम खुले वातावरण में करते हैं। कई बार शुष्क हवा, ठंडा मौसम, सूरज की तेज रोशनी, पानी के अत्याधिक संपर्क, केमिकल्स और कठोर साबुन का उपयोग करने से हाथ रूखे और बेजान हो जाते है। जिसके कारण ये रूखे और भद्दे नजर आने लगते है। रूखे और बेजान हाथों के लिए कई कारक उत्तरदायी हो सकते हैं। आइए आज हम आपको हाथों को और अधिक सुंदर बनाने के जरूरी उपाय बताने जा रहें हैं।
यह भी पढ़ेः-हाथों को सुन्दर बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
यहां आपके लिए कुछ जानकारियां है जिसे आपको अमल करनी चाहिए-
1. अपने हाथों में एक ही क्रीम का उपयोग करें-
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने शुष्क हाथों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करती है, लेकिन बाजार में मिलने वाली केमिकल्स युक्त क्रीमस का उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते है। जिससे हाथ कोमल होने के बजाय और अधिक शुष्क हो जाते है। इस समस्या से बचने के लिए आप घर पर ही रहते हुए प्राकृतिक चीजों से बने ऑलिव ऑयल, जैसे मॉइश्चर का इस्तेमाल करें, जिससे आपके हाथ कोमल बनेंगे, क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो रूखे हाथों को कोमल और मुलायम बनाने का काम करते हैं।
image source:
2. केवल मॉइस्चराइजिंग साबुन का प्रयोग करें-
अपने हाथों को धोने के लिए हम जिस साबुन का उपयोग करते है, वो एंटीबैक्टीरियल होने के कारण काफी कठोर होते है, जिससे हमारे हाथों की त्वचा शुष्क, बेजान और रूखी हो जाती है। इसके लिए बाजार में ऐसे बहुत से साबुन मिलते है, जो हाथों के कीटाणुओं को खत्म करने के साथ आपके हाथों को साफ रखते है और नमी प्रदान करते है। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल और एलोवेरा युक्त साबुन का इस्तेमाल कर सकती है।
image source:
3. गुनगुने पानी का उपयोग करें-
आप नहाने के लिए या हाथों को साफ करने के लिए गर्म पानी की अपेक्षा गुनगुने पानी का उपयोग करें, क्योंकि ज्यादा गर्म पानी हमारे शरीर की नमी को खत्म कर देता है, जिससे त्वचा रूखी और शुष्क होने लग जाती है, इसलिए गर्म की बजाए गुनगुने पानी का ही उपयोग करें ।
image source:
4. नाखूनों का भी रखे ख्याल
अपने हाथों की त्वचा को साफ और सुरक्षित रखने के साथ आपको अपने नाखूनों का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इनको भी मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है, क्योंकि ये भी ड्राई हो जाते है। इसलिए हाथों में क्रीम का उपयोग करते समय नाखूनों पर भी इसकी मसाज करते रहें, जिससे बेजान होने वाले इन नाखूनों में जान आ जाए और उनमें एक नई चमक आ जाए। अपने हाथों को धोने बाद इनमें बटर युक्त माइस्चराइजर का उपयोग करें। आप चाहें तो नाखूनों के बेस पर लिप बाम भी लगा सकती है।
image source:
यह भी पढ़ेः-चमकदार घुटने पाने के लिए अपनाएं इन 3 नुस्खो को
5. दास्तानों का उपयोग करें-
हमेशा घर का काम करते समय साबुन के केमिकल्स से हाथों को सुरक्षित रखने के लिए आपको दास्तानों का उपयोग करना चाहिए, जिससे आपके हाथों की त्वचा के रूखी होने की संभावना कम हो जाती है। इसको पहनने से हाथों को गर्मी मिलती है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए है, अतः आप इन जानकारियों पर अमल जरूर करें, और अपने हाथों की त्वचा को सुरक्षित कर सुदंरता प्रदान करें।