वर्तमान में हेयर कलर करने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। लड़कियां अपने बालों को अलग अलग रंगों में रंगवाती दिखाई पड़ती हैं। इसके अलावा बालों के सफेद होने की भी बड़ी समस्या लड़कियों के हेयर कलर कराने की वजह बनती है। मगर देखने में आता है कि पुरुष हो या महिलाएं वह ज्यादातर घर पर ही बालों को कलर करते हैं। हालांकि कलर करते समय तो कोई समस्या नही आती मगर एक परेशानी हर किसी को झेलनी पड़ती जब यह कलर आपकी त्वचा पर लग जाता है जिसे निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए हम आपको इसी समस्या के समाधान के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहें हैं ताकि आपको कभी यह समस्या आये तो आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकें। आइये जानते हैं ये घरेलू नुस्खे और इनकों प्रयोग करने की विधि।
Image source:
1- इसके लिए आप रुई ले तथा उसको नेल पॉलिश रिमूवर में डुबाएं। इसके बाद इससे अपनी स्किन पर लगे हेयर कलर को छुड़ाएं। यदि नेल पॉलिश रिमूवर से आपको एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल न करें।
2- यदि आपकी त्वचा के किसी हिस्से में हेयर कलर लग गया है तो आप जल्दी से जल्दी उस हिस्से पर टूथपेस्ट लगा दें। टूथपेस्ट को आप सूखने दें तथा सूखने के बाद पानी से धो दें। इस प्रकार से हेयर कलर के दाग साफ हो जायेंगे।
3- आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल तथा बेबी ऑयल भी आपकी त्वचा से हेयर कलर को हटाने का एक बेहतर विकल्प हैं। यदि आपकी त्वचा पर हेयर कलर का दाग लग गया है तो इनमें से किसी एक ऑयल का इस्तेमाल कर आप हेयर कलर के दाग हटा सकती है। इस प्रकार आपकी त्वचा पर लगा हेयर कलर का दाग मिट जाते है।
यह भी पढ़ें – हेयर कलर कराने से पहले जानें इसके फायदे व नुकसान
4- मेकअप रिमूवर से भी आप अपनी त्वचा पर लगे हेयर कलर को छुड़ा सकती हैं। इसके लिए आप रुई से मेकअप रिमूवर लेकर अपनी त्वचा पर मसाज करें। इस प्रकार से आपका हेयर कलर हट जाता है।
5- पेट्रोलियम जेली से भी आप अपनी त्वचा पर लगे हेयर कलर को छुड़ा सकती हैं। इसके लिए आप रुई से पेट्रोलियम जेली को लेकर अपनी प्रभावित त्वचा पर मसाज करें। इस प्रकार से आपका हेयर कलर का दाग चला जाता है।