चेहरे की खूबसूरती की बात करें तो इसकी सुंदरता में निखार लाने के लिए आईलाइनर और लिपस्टिक अहम रोल निभाते है। जहां एक ओर लड़कियां अलग-अलग स्टाइल के आईलाइनर लगाना पसंद करती है तो वहीं दूसरी ओर नए-नए शेड्स के लिपस्टिक इनके होठों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। यदि आप अपने लुक में निखार लाना चाहती है, तो ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें, जो आपके होठों की खूबसूरती को बढ़ाएं, लेकिन इसका चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान देना काफी जरूरी होता है। इसका चुनाव करते समय इस बात पर ध्यान दें कि ऐसे प्रॉडक्ट का यूज न करें जो आपके होठों को नुकसान पहुंचाने वाले हों। एक अच्छे ब्रैंड की लिपस्टिक आपको परफैक्ट लुक देने के साथ ही होठों की नमी का बनाए रखने में मदद करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैंडी शेड्स और ब्रैंडेड लिपस्टिक के बारे में बता रहें है जो हर तरह की त्वचा टोन पर इस्तेमाल की जा सकती है। तो जानें इन खास लिपिस्टिक के बारे में..
image source:
यह भी पढ़ेः-कैसे बनाये अपने होठ को गुलाबी
1. आपके होठों की सुंदरता के साथ उसकी नमी को बनाए रखने के लिए बेरी कलर शेड्स की लिपस्टिक काफी फायदेमंद मानी जाती है। यह आपके होठों को काफी आकर्षण लुक प्रदान करती है।
image source:
2. अगर आप मैट लिपस्टिक का चुनाव करना पसंद कर रहीं हैं, तो इसके लिए कलरबार मेट टच लिपिस्टिक को उपयोग में लाएं। जो ज्यादा महंगी भी नहीं होती है।
image source:
3. यदि आप होठों में रैड शेड् लगाना पसंद करती है तो इसके लिए लक्मे एनरिच मेट शेड RM 14 का चुनाव करें। यह आपके होठों को सेक्सी लुक प्रदान करती है। इससे होठ काफी खूबसूरत नजर आते है।
image source:
यह भी पढ़ेः- लिपस्टिक को लगाने और लंबे समय तक होठों पर सही रखने के कुछ खास टिप्स
4. इन दिनों न्यूड शेड्स काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी इस शेड्स का चुनाव करना चाह रहीं हैं तो होठों पर परफैक्ट लुक पाने के लिए आप ऑरीफ्लेम जियोर्डानी गोल्ड ज्वेल लिपस्टिक का उपयोग करें। इसका उपयोग आप न्यूड मेकअप के साथ करेंगी, तो काफी अच्छा लुक आएगा।