जैसा की सभी जानते ही हैं कि वातावरण में बढ़ते प्रदूषण जनजीवन बेहाल हो रखा है, हालांकि इसे कम करने के लिए बहुत सी सरकारें, संस्थाएं इत्यादि सक्रिय है मगर बावजूद इसके वातावरण में निरंतर इसका प्रभाव बढ़ रहा है। यहां तक की बाहरी वातारवण के साथ साथ हमारे घरों में भी प्रदूषण रहता है जो हमारी बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। यह समस्या सर्दियों के मौसम में ज्यादा प्रभावी हो जाती है क्योंकि इस दौरान वाहनों से निकलने वाले कार्बनिक अणु ऊपर न जा पाकर नीचे वातावरण में ही घूमते रहते है और फिर यही हवा के साथ हमारे घरों में पहुंच जाते है। यही प्रदूषण बाद में घरों में बीमारियां फैलाने का कारण बनता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या हम अपने घरों में भी सुरक्षित नही है। सच तो यही है कि घर में रहते हुए भी हम प्रदूषण से प्रभावित होते है। मगर हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप कम से कम अपने घर के प्रदूषण को तो खत्म कर ही लेंगे। चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में।
यह भी पढ़े- राजधानी दिल्ली में विषाक्त वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अपनाएं विशेषज्ञ की यह 8 सलाह
इस बात की सच्चाई से हर कोई अवगत है कि धूम्रपान करना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। मगर आपके लिए यह जानना भी जरुरी है कि स्मोकिंग जितनी आपके लिए घातक है उतनी आपके आस पास वालो के लिए भी है। ऐसे में अगर घर पर बैठ कर धूम्रपान करते है तो आप अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहें है इसलिए जरुरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आप घर कभी भी स्मोकिंग न करें।
Image source:
यह भी पढ़े- वायु प्रदूषण से त्वचा को होने वाले नुकसान
आपको बता दें कि प्रदूषण व कीटाणु केवल हवा के जरिए ही हमारे घरों में प्रवेश नही करते बल्कि यह मक्खी मच्छरों और तिलचट्टो के माध्यम से भी हमारे घरों के अन्दर आ जाता है इसलिए जरुरी है कि आप रोजाना घर में अच्छे से सफाई करें, साथ ही सप्ताह में एक बार घर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
Image source:
यह भी पढ़े- प्रदूषण से हो सकता हैं मोतियाबिंद
घर को प्रदूषण रहित रखने के लिए जरुरी है कि आप जो पेंट करवाएं उसमे सीसा और वीओसी की मात्रा न के बराबर ही हो। इसका कारण यह है कि इनके अन्दर में फौर्मैलडिहाइड और ऐसिटैलडिहाइड जैसे बेहद संवेदनशील व खतरनाक रसायन विद्यमान होते है इनसे आपके बच्चों को संक्रमण जैसी परेशानियां हो सकती है। साथ यह बच्चों में दिमाग से जुड़ी परेशानियों का कारण भी बन सकता है।
Image source:
आप घर की हवा को साफ एवं स्वस्थ बनाने के लिए एयर प्यूरिफायर को भी इस्तेमाल में ला सकती है। यह आपके घर की हवा में मौजूद सभी कार्बनिक अणुओं को खत्म कर देगा।