धूप और पॉल्यूशन हमारी त्वचा को खराब कर देते हैं और न चाहते हुए भी हमें इनका सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप महज 2 मिनट का समय देकर अपनी त्वचा को तरोताजा बना सकती हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जो आपकी त्वचा को धूप और पॉल्यूशन से बचा उसको तरोताजा बना सकते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा धूल, पसीने तथा धूप जैसी चीजों से बेजान सी दिखाई देने लगती हैं। यदि आप साबुन का उपयोग करती हैं त त्वचा के रुखा होने का भय बन जाता है तथा नहीं करने पर त्वचा के ऑयली होने का डर सामने आ जाता है। यदि आपका चेहरा धूप और पॉल्यूशन से रूखा तथा बेजान हो चुका है और आप अपने चेहरे की रौनक को तुरंत लौटाना चाहती हैं तो आप यहां बताएं उपायों को अपना सकती हैं। आइये जानते हैं इन उपायों एक बारे में।
1- बर्फ या ठंडे पानी का करें यूज
Image source:
सुबह के समय हम लोग तो उठ जाते हैं पर हमारी त्वचा सोइ ही रहती है। अपनी इस त्वचा को जगाने के लिए आप ठंडे पानी या बर्फ का यूज कर सकती हैं। आप या तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं अथवा बर्फ के टुकड़े को अपने चेहरे पर कुछ समय रगड़े। ऐसा करने से आपके चेहरे की रौनक तथा चमक दोनों ही बढ़ जाएंगी। चेहरे को धोने के बाद आप मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं। गर्मी में आप मॉइस्चराइजर को फ्रीज में रखें।
2- त्वचा की करें सफाई
Image source:
हमारी त्वचा को सफाई की बहुत आवश्यकता होती है। यदि त्वचा की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता त गंदगी आपके चेहरे पर ही जमी रहती है। इससे चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं। इसके लिए आप एक हफ्ते में कम से कम तीन दिन स्क्रब जरूर कीजिये। आप अपने घर पर दूध या पपीता स्क्रब भी बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें – ये घरेलू नुस्खे बनाएंगे आपकी त्वचा को बेदाग और खूबसूरत