सर्दियों में चेहरे की देखभाल करना ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में ड्राईनेस की समस्या होती है। आपको बता दें कि इस मौसम में सिर्फ आपका चेहरा ही ड्रायनेस की परेशानी से नहीं गुजरता, बल्कि हाथ – पैर की स्किन भी ड्राय होकर डल और बेजान हो जाती है और इससे आपकी खूबसूरती में कमी आती है। अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में भी आपके हाथों की कोमलता बनी रही, तो यहां जानिए लाजवाब ब्यूटी रूटीन, जिसे फॉलो कर आप अपने हाथों की खूबसूरती बनाए रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें – बदलते मौसम में ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
अपनाएं घरेलू तरीके (Use these home remedies) –
हफ्ते में एक बार आप बेसन और दही से बने पैक का इस्तेमाल करें। एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दही मिलाकर हाथों पर लगाएं और सूखने पर धो लें। आप चाहे तो दो चम्मच बटर और एक चम्मच बादाम तेल मिलाकर हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे ये सॉफ्ट बनेंगे और साथ ही इस पर नजर आने वाली एजिंग की निशानियां भी खत्म होगी।
1. मसाज करें (Massage) –
आपको बता दें कि चाहे चेहरे की मसाज हो या स्कैल्प की इससे आपकी बेजान और ड्राय स्किन में जान आ जाती है। ऐसा ही हाथों के साथ भी है जब आप इनकी मसाज करती हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन की डलनेस खत्म होती है। हर दूसरे दिन रात में सोने से पहले बादाम तेल को हल्का गुनगुना कर हाथों की मसाज करें। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज़र होगी और सॉफ्ट बनेगी।