गर्मियों के मौसम में बालों को संभालना काफी मुश्किल होता है। लंबे और घने बालों के कारण पसीना ज्यादा आने लगता है, जिसके कारण गर्मी बहुत होने लगती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में आप बढ़िया सा हेयरस्टाइल बनाकर ही बाहर निकलें। हम आपको बता दें कि हेयरस्टाइल गर्मियों में आपको बेहतरीन महसूस करवाता है। आइए आपको गर्मियों में बनाए जाने वाले कुछ हेयरस्टाइल के बारे में बताते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बन हेयरस्टाइल बनाता है बालों को कमजोर
1 साइड चोटी (Side braid)
साइड चोटी के इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप अपने सारे बालों को एक तरफ लेकर एक ढीली चोटी बना लें। इस हेयरस्टाइल को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ड्रेस में कैरी कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 12 हेयरस्टाइल्स को अपने बैड हेयर डे में करें फॉलो
2 फ्रेंच चोटी (French braid)
गर्मी के मौसम में फ्रेंच चोटी काफी अच्छा हेयरस्टाइल होती है। आप इस फ्रेंच चोटी को किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः 5 मिनट में बनाएं लंबे बालो में हेयरस्टाइल
3 क्लिप हेयरस्टाइल (Clip hairstyle)
कई लड़कियों को बालों को बांधना पसंद नहीं होता है, ऐसे में वह अपने बालों में इस हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इससे बाल खुले रहने के साथ ही स्टाइलिश भी लगते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन सात हेयरस्टाइल से दिखें सेक्सी और स्टाइलिश
4 डबल चोटी (Double braid)
डबल चोटी हेयरस्टाइल केवल दिखने में ही कठिन लगता है, लेकिन इसे बनाना काफी आसान होता है। हम आपको बता दें कि आप गर्मी के मौसम में पसीने से बचने के लिए यह हेयरस्टाइल एक बार आप जरूर अपनाएं।
Image Source:
5 फिशटेल ब्रेड (Fishtail braid)
आप फिशटेल ब्रेड बनाकर भी अपने आपको पसीने से बचा सकती हैं। इससे आपके बाल भी बंधे रहेंगे और आपको गर्मी भी कम से कम लगेगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस हेयरस्टाइल से अपनी शादी के दिन दिखे सबसे सुन्दर