माथे पर होने वाले छोटे-छोटे बाल हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। माथे पर होने वाले इन छोटे-छोटे बालों को बेबी हेयर के नाम से भी जाना जाता है। जब कभी आप पोनीटेल या बन बनाती होंगी, तो माथे पर यह बाल काफी बेकार लगते हैं। आप चाहें तो इन्हें प्राकृतिक तरह से हटा सकती हैं। इन छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए आज हम आपको एक पेस्ट बताने जा रहें हैं। इस पेस्ट का इस्तेमाल करके आप आसानी से इन बालों से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः साबूदाना का उपयोग कर ऐसे बढ़ाएं चेहरे और बालों की चमक
सामग्री
• चीनी – 1 कप
• नींबू का रस – 2 चम्मच
• पानी – 2 चम्मच
• सी सॉल्ट – 1 छोटा चम्मच
यह भी पढ़ेः गुड़हल से आपके बालों का झड़ना होगा बंद, ऐसे करें इस्तेमाल
बनाने की विधि
सबसे पहले आप बताई गई सारी सामग्री को मिला लें। इसके बाद इसे 6 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें। माइक्रोवेव से निकालेन के बाद इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे हर घंटे में हिलाएं। जब इसका रंग गहरा भुरा हो जाएं, तब ही आप इसका इस्तेमाल करें। इसके ठंडा होने का इंतजार करें। इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने माथे को अच्छी तरह से बांध लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने माथे पर लगा लें। कुछ देर इस पेस्ट को माथे पर लगाएं रखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इसके दो तीन इस्तेमाल के बाद ही आपके माथे के बाल निकलना शुरू हो जाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों को सफेद होने से रोकते हैं ये अचूक उपाय