जानना चाहेंगे क्यों आज का युवा शादी करने से बचता हैं

-

‘मुझे शादी नहीं करनी’ बचपन से यह कहते-कहते हम बड़े हो जाते हैं। फिर एक दिन आता है जब आप तैयार हो जाते है शॉपिंग, शादी, बरात, हंगामा और लाखों के तामझाम के साथ एक नई दुनिया बसाने। हर किसी की ज़िंदगी में एक बहुत बड़ा इवेंट होता हैं शादी, किसी के लिए खूबसूरत लम्हा होता हैं तो किसी के लिए जिम्मेदारी। शादी हर किसी की जिंदगी बदल देता हैं । यह कहना गलत नहीं होगा की शादी को लेकर हर किसी के अलग-अलग ख़्याल होते हैं। यह ताज्जुब की बात हैं कि आज का नौजवान शादी करने से बचता हैं। आज के युवा से शादी के लिए पूछो तो कुछ यह कुछ अजीबो-गरीब से तर्क देकर खुद को बचाते हुए निकल जाते हैं-

जानना-चाहेंगे-क्यों-आज-का-युवा-शादी-करने-से-बचता-हैंImage Source: https://www.cobbat.org/

1-शादी करने से छिन जाती है आज़ादी-
आज के युवाओं का कहना हैं कि शादी करने के बाद काफी अंतर आ जाता हैं। उनको ऐसा महसूस होता है कि जैसे उनके पंख काट दिए गए हो, और अब वो ऊंची उड़ान नहीं भर सकतें। इस कारण से कई पुरुष शादी नहीं करना चाहतें हैं। उनको लगता हैं कि शादी के बाद उन्हे अपने पार्टनर पर निर्भर रहना पड़ता हैं, जो कि उनको ज़रा भी गवारा नहीं है।

शादी-करने-से-छिन-जाती-है-आज़ादीImage Source: https://cdn.youthkiawaaz.com/

2-शादी से पहले डेट और शादी के बाद…
गर्लर्फेंड़ के साथ बाहर जाते हैं तो वो होती है ड़ेट और पत्नी के साथ जाना अलग बात होती हैं। शादी से पहले बातें खत्म होने का नाम नहीं लेती और शादी के बाद बात क्या करे ये भी सोचना पड़ता हैं।

शादी-से-पहले-डेट-और-शादी-के-बादImage Source: https://i.huffpost.com/

3- शादी पर ज़बरदस्ती के खर्चे-
जब पहली बार सैलरी मिलती हैं तो युवा सोचते हैं कि कैसे रुपये बचाने हैं, कैसे समझदारी से खर्च करना हैं, लेकिन शादी के वक्त लोग जरा भी ध्यान नहीं देते, सारा बजट उथल-पथल हो जाता हैं। मेहनत का पैसा पानी की तरह बहाया जाता हैं, और जमकर फिज़ूल खर्चे होते हैं।

शादी-पर-ज़बरदस्ती-के-खर्चेImage Source: https://adaring.com/

4- दिल में कोई और तो ज़िंदगी में कोई और कैसे-
प्यार में नाकाम लोग अक्सर शादी नहीं करते, उनका मानना होता है कि दिल में पहले से कोई और लाइफ पार्टनर है ऐसे में किसी औऱ के साथ एडजस्ट करना काफी मुश्किल हैं, और यही एडजसेटमेंट करने में लगता है ड़र।

दिल-में-कोई-और-तो-ज़िंदगी-में-कोई-और-कैसेImage Source: https://bccbikthus.org/

5- बच्चे पैदा करने के लिए शीदी….क्यों?
शादी करने के बाद मां-बाप बच्चे के लिए सपना बुनना शुरु कर देते हैं। हर आर्शीवाद में वंश बढ़ाने और पोते का मुंह दिखाने की बात कही जाती है। पुरुषों का कहना हैं अगर बच्चे चाहिए तो शादी करने की क्या जरुरत है, गोद भी लिए जा सकते हैं।

बच्चे-पैदा-करने-के-लिए-शीदी...Image Source: https://sixtyandme.com/

6- घर जल्दी आना-
शादी न हो तो कितने भी बज़े तक बाहर रह सकते हैं, लेकिन शादी के बाद घर सिर्फ इसलिए जल्दी आना होता हैं क्योंकि घर में पत्नी और बच्चे भुखे होंगे….इंतज़ार कर रहे होंगे…

घर-जल्दी-आनाImage Source: https://bigflipdocumentary.com/

7-अपनी चीज़े शेयर नहीं करनी होगी
अक्सर अपनी चीज़े भाई-बहन से शेयर करते वक्त कितना झगड़ा होता हैं, पर शादी के बाद मजबूरन चीज़े अपने लाइफ पार्टनर के साथ शेयर करनी पड़ती और कई लोगों को शेयक करना अच्छा नहीं लगता, यहां तक की खाना भी पार्टनर की च्वाइस को ध्यान में रखकर करना पड़ता हैं

अपनी-चीज़े-शेयर-नहीं-करनी-होंगीImage Source: https://collectiblesxgifts.com/

8- जो चाहे पहन सकते हैं
शादी के बाद अपनी पसंद किनारे कर अपने लाइफ पार्टनर की पसंद के कपड़े पहनने पड़ते हैं। मैचिंग का ख्याल रखना पड़ता हैं, ध्यान रखना पड़ता हैं की कपड़े सही से प्रेस है या नहीं। शादी से पहले आप जो चाहें पहन सकते हैं। ये बातें लड़के और लड़कियों दोनों पर लागू होती है

जो-चाहे-पहन-सकते-हैंImage Source: https://static6.businessinsider.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments