हिना को हम आमतौर पर मेहंदी कहते हैं। इसका उपयोग बालों को स्वस्थ और सुन्दर बनाने में सदियों से किया जा रहा है। यह बालों को प्राकृतिक तरीके से कलर करके उन्हें खूबसूरत बनाती है। हिना के प्रयोग से बाल शाइनी और घने बनते हैं। यह बालों पर ऊपरी लेयर बना कर उन्हें धूल और धूप से सुरक्षित रखती है। इसके अलावा बालों की कंडीशनिंग कर उनकी ग्रोथ बढ़ाती है। यह हेयर फॉल को रोककर बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकती है। साथ ही यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को भी रिस्टोर करने का काम करती है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर्बल हिना हेयर पैक की मदद से अपने बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं इस हेयर पैक को आप घर पर कैसे बना सकती हैं।
Image Source: beautyhealth
ऐसे बनाएं हर्बल हिना हेयर पैक
हर्बल हिना हेयर पैक से आप अपनी बालों की सभी समस्याओं से निजात पा सकती हैं। इसे तैयार करने के लिए लोहे की कढ़ाई का उपयोग करना ज्यादा अच्छा रहता है, क्योंकि लोहे से हिना ऑक्सीडाइज़्ड हो जाती है और इससे इसकी क्वालिटी और अधिक बढ़ जाती है। इसे बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी –
- हिना पाउडर – बड़े बाल हैं तो 4 बड़े चम्मच और बाल छोटे हैं तो 2 बड़े चम्मच
- मेथीदाने – 1 छोटा चम्मच
- आंवला पाउडर – 1 टेबलस्पून
- एक नींबू का रस
- अंडा – 1 (या फिर शहद व दही )
- नमक – एक चुटकी (स्कैल्प इन्फेक्शन को ठीक करता है)
- चाय पत्ती – 3 टेबलस्पून
- पानी – डेढ़ ग्लास
Image Source: apnatrend
हर्बल हिना हेयर पैक बनाने की विधि –
सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर उसे उबालें अब इसमें चाय की पत्ती डाल दें। जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें मेथी के दानें डाल दें। इसके बाद जब अगला उबाल आए तो गैस स्विच ऑफ कर दें। इस पानी को छान कर थोड़ा ठंडा होने दें। लोहे की कढ़ाई में अब मेहंदी, नींबू का रस, आंवला पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लें। इसमें नीम का पाउडर भी डाला जा सकता है। हल्के ब्राउन कलर के लिए इसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा चाय का पानी डालकर मेहंदी को मिक्स करें। मेहंदी को 5 से 6 घंटे तक गाढ़ा करके रखें। रात भर इसे ऐसे ही रखें और फिर सुबह अपने बालों में लगा लें।
Image Source: ladycarehealth
सुबह आपको मेहंदी का रंग काला नज़र आएगा। मेहंदी की ड्राईनेस को कम करने के लिए इसमें अंडा मिला सकती हैं। अगर अंडा ना मिलाना चाहें तो इसमें थोड़ा सा शहद व फ्रेश दही भी मिला सकती हैं। ध्यान रखें कि लगाते समय मेहंदी ना ज्यादा गाढ़ी हो और ना ज्यादा पतली। इसका मिक्सचर क्रीमी होना चाहिए।
Image Source: makeupandbeauty
कैसे लगाएं?
बालों को पहले अच्छे से कॉम्ब करके सुलझा लें ताकि हिना आपके बालों पर आसानी से लगे, इसके लिए चाहे तो बालों को हल्का सा गीला कर लें। लेकिन इससे पहले अपनी हेयरलाइन के चारों ओर वैसलीन लगा लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर मेहंदी के दाग नहीं पड़ेंगे। अब बालों को अलग-अलग भागों में लेकर उन पर मेहंदी लगाएं। आप चाहे तो इन बालों को पिन अप कर सकती हैं या फिर इनका जूड़ा भी बना सकती हैं। बाद में बालों के जिन-जिन हिस्सों पर मेहंदी लगती जाएं उन्हें जूड़े के चारों ओर लपेटती जाएं। ऐसा करने से आखिर में एक टाइट जूड़ा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद 40 से 65 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छे से धो लें। लेकिन बाल धोने के लिए शैम्पू का प्रयोग ना करें।
Image Source: whstatic
क्विक टिप्स –
हीना के प्रयोग से स्कैल्प व बाल रूखे हो जाते हैं। अगर आपको ड्राईनेस की समस्या ज्यादा है है, तो आप मेहंदी धोने के बाद अपनी स्कैल्प में तेल लगा सकती हैं। एक-दो दिन में बालों को शैम्पू भी कर सकती हैं।
अगर आपके बाल काफी ज्यादा रूखे हैं या फिर आपके स्कैल्प में इंफेक्शन है तो हिना का उपयोग बालों पर बिल्कुल भी ना करें।
Image Source: new-animals
महीने में दो बार हीना लगाने से आपके बाल सुन्दर और स्वस्थ बनते हैं। लेकिन ज़रूरत से ज्यादा हीना ना लगाएं।
अच्छी किस्म की हीना का उपयोग करें। ऑलिव ग्रीन रंग की हीना को बेस्ट माना जाता है। ग्रे और लाइट ग्रीन कलर की हीना का उपयोग ना करें।