नहाने के साबुन को लोग उस समय फेंक देते हैं जब वह काफी छोटे आकार का हो जाता है, लेकिन आप यदि चाहें तो इसका अच्छा उपयोग कर सकती हैं। आपको बता दें कि आप यदि इन बचे हुए साबुन के टुकड़ों को इकट्ठा करे तो आप इन सभी का उपयोग करके अपने घर में हैंडवॉश बना सकती हैं। आइये जानते हैं इसके लिए आपको किस किस सामग्री की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें – गाड़ी तथा घर के कांच चमकाने के लिए फोलो करें ये टिप्स
इस सामग्री को करें इकठ्ठा
Image source:
नहाने के साबुन से हैंडवॉश बनाने के लिए आपको बचे हुए साबुन के टुकड़ों के साथ एक ढक्कन डिटॉल तथा एक गिलास पानी की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी चीजों को आप इकठ्ठा कर लें। इस प्रकार से आप काफी ज्यादा मात्रा में और अच्छी क्वालिटी का हैंडवॉश बना सकती हैं। आइये अब आपको बताते हैं को बनाने की विधि।
यह भी पढ़ें – आभूषण को ऐसे रखें सुरक्षित, कभी नहीं पड़ेंगे काले
इस विधि से बनाएं
Image source:
आप अपने द्वारा इकठ्ठा किये साबुन के टुकड़ों को मिक्सर में डाल दें। यदि आप नए साबुन से हैंडवॉश बना रही हैं तो आप साबुन के छोटे छोटे टुकड़े काट लें तथा उनको मिक्सर में डाल दें। अब आप मिक्सर में इतना पानी डालें की उसमें साबुन के टुकड़े ऊपर तक डूब जाएं। इसके बाद मिक्सर को चालू कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसमें एक गिलास गर्म पानी तथा एक ढक्कन डिटॉल डालें। अब इस सारे मिश्रण को एक मिनट तक मिला लें। आपका हैंडवॉश बन कर तैयार है। इसको आप किसी भी बोतल में भर कर यूज कर सकते हैं।