गर्मी की शुरूआत होते ही त्वचा के रूखें होने की समस्यां भी शुरू हो जाती है, क्योंकि शरीर में पानी की कमी से त्वचा में रूखापन आने लगता है। इसके आलवा बाहरी प्रदूषण, गर्मी के समय की तेज हवाएं, सूर्य की किरणों का तेज व कठोर साबुन का उपयोग करना, ये सभी तत्व हमारी त्वचा को प्रभावित करने में मदद करते है। यदि आप त्वचा के रूखेपन से काफी ज्यादा परेशान हैं, तो हम लाएं है इसका खास उपचार, जिसे आप घर बैठे काफी आसानी से बना सकती है, तो आप भी जानें कि कैसे तैयार किया जाता है यह फेसमास्क…
Image Source:
यह भी पढ़ेः-घरेलू उपचार जो आपकी त्वचा को बनाएंगे सुंदर और चमकदार
फेस मास्क बनाने का तरीका
1. पपीते से बना फेस मास्क त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह त्वचा पर नैचुरली ग्लो लाने का काम करता है, पपीते में मौजूद पपेन नाम का एंजाइम स्कीन टोन को चमकदार करने का काम करता है, लेकिन ध्यान रहें कि इसका इस्तेमाल करते समय आप किसी भी अन्य चीज का भी उपयोग जरूर करें। पपीते के पेस्ट में आप दूध और शहद की कुछ मात्रा मिलाकर मास्क तैयार करें।
2. फिर इस मास्क का उपयोग चेहरे से लेकर गर्दन तक करें। 10-15 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
Image Source:
3. यह त्वचा के टोन को खत्म कर प्राकृतिक ग्लो लानें का काम करता है, इससे त्वचा सुंदर, मुलायम व चमकदार बनती है। इस मास्क का प्रयोग आप सप्ताह में 2 बार जरूर करें।
4. गर्मियों में यह नुस्खा त्वचा के लिए रामबाण के समान काम करता है। इससे त्वचा पर होने वाले कालें दाग धब्बे दूर होते है। त्वचा चमकदार बनती है।
यह भी पढ़ेः- इन 7 घरेलू उपचार से निखारे अपने चेहरे का रंग