महिलाएं अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का यूज तक कर लेती हैं लेकिन उनसे मिला फायदा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। कई बार चेहरा भी खराब होता देखा गया है। अतः आज हम आपको एक प्राकृतिक पौधें के बारे में यहां बता रहें हैं। इस पौधे का उपाय न सिर्फ आपकी त्वचा को स्वस्थ रखेंगे बल्कि आपको तुरंत निखार तथा गोरापन भी देंगे। इस पौधे का नाम है पुदीना। यह आपको आपकी किचेन में आसनी से मिल जाएगा। प्रत्येक भारतीय महिला पुदीने का यूज अपने किचेन में करती ही है। आपको यह बाजार में काफी सस्ते दामों आसानी से मिल जाता है। इसका यूज न सिर्फ भोजन तक सीमित है बल्कि यह आपके चेहरे के लिए बहुत लाभकारी भी होता है। आइये जानते हैं पुदीने के कुछ ऐसे उपाय जो आपके चेहरे के लाभकारी हैं।
1 – बढ़ती उम्र के दाग-धब्बे
Image source:
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है। चेहरे पर दाग-धब्बे भी बढ़ने लगते हैं। यदि आप चाहती हैं की आपको चेहरे के दाग-धब्बों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाए तो आप अपने चेहरे पर पुदीने का पेस्ट बनाकर लगाएं तथा 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। यह उपाय आपके चेहरे की पिग्मेंटेशन की परेशानी को भी दूर करता है।
2 – कील-मुंहासो के लिए
Image source:
आपको बता दें की पुदीने में सैलीसिलिक एसिड प्रचुर मात्रा में होता है। यह सैलीसिलिक एसिड आपके चेहरे के कील-मुंहासों को ख़त्म करने में बहुत कारगर होता है। कील-मुंहासो की समस्या को दूर करने के लिए आप पढ़िए का पेस्ट बनाकर उसमें 2 से 4 बूंद गुलाब जल डाल कर मिला लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें तथा 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आपको कुछ ही दिनों में बड़ा फर्क नजर आ जायेगा।
यह भी पढ़ें – आपकी रंगत को झट से निखार देगा पुदीने का पैक
3 – झुर्रियों के लिए
Image source:
यदि झुर्रियों की समस्या पैदा हो जाती है तो आपकी उम्र बहुत ज्यादा दिखाई पड़ने लगती है। इस समस्या को ख़त्म करने के लिए आप पुदीने के रस को दही अथवा शहद के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं तथा बाद में चेहरे को पानी से साफ़ कर लें। यह उपाय आपके चेहरे की झुर्रियों को जल्दी ही ख़त्म कर देता है।
4 – निखार को बढ़ाता है
Image source:
पुदीने की पत्तियां न सिर्फ आपके चेहरे की अच्छे से सफाई करती हैं बल्कि ये आपके चेहरे के निखार को भी बढ़ाती हैं। आपको बता दें की यदि आप पुदीने की पत्तियों के पेस्ट या रस को नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपके चेहरे का निखार बढ़ने लगता है। इस प्रकार देखा जाए तो पुदीने का यूज सिर्फ भोजन तक नहीं है बल्कि यह आपके चेहरे की बहुत सी समस्याओं का समाधान भी आसानी से कर देता है।