हमारे घर में ऐसी काफी चीजें होती हैं जो हमारे दैनिक जीवन में काफी काम आती हैं। इसलिए हमें ऐसी चीजों की सफाई का ध्यान खासतौर से रखना होता है। घर की सफाई करते समय हम कुछ ऐसी ही चीजें साफ करना भूल जाते हैं जिनका प्रयोग हम रोजाना करते हैं और उन्ही में से एक है शू रैक।
शू रैक को साफ रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि जूतों में रोजाना बाहरी गंदगी आती है जिससे हमे बीमारियां भी हो सकती हैं। इसलिए शू रैक को चकाचक बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ आसान से तरीकों के बारे में बताएंगे।
धूलमय जगह पर न रखें (Do not keep in a dusty place) –
Image Source:
शू रैक को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां धूल-मिट्टी कम हो। इससे आपके शूज और शू रैक दोनों साफ रहेंगे।
किट का इस्तेमाल करें (Use kit)–
Image Source:
शू रैक को हफ्ते में एक बार जरूर साफ कर लेना चाहिए। शू रैक को साफ रखने के लिए आप बाजार से किट भी ला सकती हैं।
दीमक से ऐसे बचाएं (save from termites)–
Image Source:
लकड़ी की चीजों पर अक्सर दीमक लगने का खतरा रहता है। अगर आपका शू रैक भी लकड़ी का बना हुआ है तो उस पर पोलिश जरूर करवा लें। पोलिश आपके शू रैक को दीमक से बचाएगी।
लोहे के शू रैक को ऐसे करें साफ (Clean the iron shoe rack like this) –
Image Source:
अगर आपके घर में लोहे का शू रैक है तो उसे पानी से साफ करने से बचें। पानी का जितना हो सके कम इस्तेमाल करें। लोहे पर पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने से जंग लगने का खतरा रहता है।