काले घने बालों को पाने का सपना हर लड़की का होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि बालों की सुंदरता ही महिला का गहना होती है और यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करती है। बालों की सही तरह से देखभाल ना करने से हमारे बालों में कई तरह की समस्या होने लग जाती हैं। इनमें सबसे मुख्य है बालों में रूसी का हो जाना। रूसी ज्यादातर बालों के स्कैल्प के रूखे होने पर होती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः जानें, रूसी से छुटाकारा पाने के घरेलू उपाय
बालों में रूसी होने से बालों का हाल बहुत बुरा हो जाता है, इस कारण बाल गिरने भी लग जाते हैं। रूसी किसी भी मौसम में हो सकती है। अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आर्गेनिक तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए। आर्गेनिक तेल के तौर पर आप चाय के पौधे, तुलसी का तेल और नींबू का तेल में से किसी एक तेल का चुनाव कर अपने स्कैल्प में इसका इस्तेमाल कर रूसी की समस्या से राहत पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूसी से राहत पाने के लिए इन उपायों का करें उपयोग
1 नींबू में एंटीसेप्टिक और एंटी माइक्रोबियल होने के कारण यह रूसी और बालों के स्कैल्प में होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इससे बालों में खुशबू भी आती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूसी के कारण बालों के झड़ने को ऐसे रोके
2 इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद यह ध्यान रखें कि आप बालों को धोकर ही घर से बाहर जाएं, क्योंकि नींबू एक तरह का खट्टा फल है, जो धूप में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।
Image Source:
3. चाय के पेड़ के तेल में जीवाणुरोधी गुण होने के साथ-साथ एंटी फंगल गुण भी होते है, जो हमारी स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते है। इस तेल को हमारे सिर स्कैल्प सोख लेती है, और इससे जल्द से जल्द रूसी गायब हो जाती है। इतना ही नहीं, इस ऑयल का इस्तेमाल करने से खुजली और जलन भी दूर हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों की रूसी को खत्म करने के लिए कैस्टर ऑयल के अद्भुत फायदे