युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहा नशे का क्रेज आज देश की सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। युवाओं में नशे की लत्त किस हद तक फैल चुकी है इसका पता आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज नाबालिग युवक युवतियों की एक बड़ी संख्या शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करती है। यही युवक युवतियां आगे चलकर ड्रग्स, कोकीन और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। नशे की लत्त के चलते यह युवा अपना पूरा जीवन बर्बाद कर देते है। ऐसे में हर माता पिता का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को नशे के दुर्गामी प्रभावों से अवगत करवाएं और इस बात का खास ध्यान रखे कि कहीं उनका बच्चा तो नशे की गिरफ्त में तो नही है। आइये जानते है ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे
1- बाहर से आने पर मुंह में टॉफी हो तो
Image source:
टॉफी या चिविंगम खाना वैसे तो आम बात है और बच्चे अक्सर इन्हें खाते हैं, लेकिन अगर आपका बच्चा जब भी घर आता है और हर बार आप उसके मुंह में टॉफी या चिविंगम देखती है या फिर हर बार उसके मुंह से टॉफी की खूशबू आती है तो जरुरी है कि आप अपने बच्चे पर नजर रखनी शुरु करें। क्या पता आपका बच्चा स्मोकिंग करने लगा हो और उसी की स्मेल को छिपाने के लिए वह टॉफी खाता हो।
2- जेब से मिले माचिस या लाइटर
Image source:
अगर कभी साफ सफाई के दौरान आपको आपके बच्चे की पॉकिट से लाइटर या माचिस मिलती है तो ये आपके लिए एक संकेत है कि आपको अपने बच्चे पर नजर रखनी होगी।
3- जरुरत से ज्यादा पैसे मांगना
Image source:
बच्चों द्वारा पैसे मांगना कोई इतनी हैरानी वाली बात नही है, लेकिन अगर आपको बच्चा जरुरत से ज्यादा पैसे मांग रहा है और बार बार मांग रहा है तो हो सकता है कि वह उन पैसों से नशा खरीद रहा हो। इसलिए बच्चे की हरकतों पर नजर बनाए रखें।
4- आंखों का लाल व छोटी दिखना
Image source:
जो लोग नशा करते हैं उनकी आंखे अक्सर लाल व छोटी दिखती है। अगर आपके बच्चे की आंखे भी कुछ ऐसी ही दिख रही है तो बच्चे को तुरंत डाक्टर के पास ले जाए और उसका चेकअप करवाएं कि क्या ये कोई आंखों की समस्या है या फिर नशे के संकेत
5- वजन का कम होना
Image source:
अगर आपको लग रहा है कि आपका बच्चा तेजी से कमजोर हो रहा है तो फौरन उसका वजन करवाएं और अगर उसका वजन लगातार कम हो रहा है तो हो सकता है कि इसकी वजह नशा हो।