बच्चों में बढ़ती गलत आदतों को शुरू में ही ख़त्म करना उचित रहता है। कई बार देखने में आता है की बच्चे में झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है और माता पिता उस पर ध्यान भी नहीं देते। आगे जब यह आदत बढ़ जाती है तो इसके कई दुष्परिणाम सामने आते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं की बच्चा सिर्फ तीन कारणों से झूठ बोलता है एक जब वह अपने माता पिता या रिश्तेदारों के बेच फंसा हो, दूसरा यदि उसको अपने टीचर का डर हो और तीसरा किसी ऐसे स्थान पर जहां उसको ख़तरा नजर आ रहा हो। इस तीन चीजों से बचने के लिए ही बच्चा झूठ का सहारा लेता है। यदि आप चाहते हैं की आपका बच्चा झूठ न बोले तो हम आपको यहां कुछ उपाय बता रहें हैं। जिनको अपनाकर आप बच्चे की झूठ बोलने की आदत को ख़त्म कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
1 – सही तरीके से पूछें
Image source:
कई बार बच्चे से माता पिता कुछ इस प्रकार से सवाल पूछते हैं जैसे वे बच्चे को डांट रहे हो या डरा रहे हों। बच्चे से कभी ऐसी टोन में बात नहीं करनी चाहिए बल्कि बहुत सॉफ्टली बात करनी चाहिए। आपके शब्दों से उसको किसी प्रकार का भय नहीं लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें – आपके बच्चे भी अगर हेल्दी खाना देख नाक चिढ़ाते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स
2 – बच्चे को सही गलत के बारे में बताएं
Image source:
असल में पांच वर्ष की उम्र तक खुद नहीं पता होता की झूठ बोलने से क्या हानियां होती हैं। बच्चे को उन चीजों के बारे में बताएं जिनको करना चाहिए और जिनको नहीं करना चाहिए। इन सभी बातों के लाभ हानि भी बच्चे को बताएं। जब बच्चा इन चीजों को समझ लेगा तो वो खुद झूठ नहीं बोलेगा।
3 – प्यार से बच्चे को समझाएं
Image source:
कई बार जब बच्चे से कोई कांच की वस्तु या अन्य सामान टूट जाता है और उससे आप यह पूछते हो की यह सामान किसने तोडा है तो वह डर की वजह से झूठ बोल देता है। अतः यदि आप अपने बच्चे से सवाल करें तो उसको समझाएं और उससे प्यार से ही बात करें। यदि आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो आपके बच्चे में कभी झूठ बोलने की आदत नहीं आएगी और यदि उसमें यह आदत है तो वह जल्दी छूट जाएगी।