आँखें हैं तो दुनिया रंग-बिरंगी दिखती है और यदि आँखें सुंदर हो, तो देखने वाले देखते रह जाते हैं। आँखों की सुंदरता नैचुरली होती है, लेकिन जिनकी आँखें नैचुरली सुंदर नहीं होती है वे महिलाएँ आई मेकअप के द्वारा अपनी आँखों को खूबसूरत बना सकती है। आजकल महिलाएँ अपने मेकअप के प्रति काफी सजग रहती है। उनके बैग में हमेशा विभिन्न प्रकार के मेकअप आइटम्स रहते हैं।
इसी प्रकार अगर आपकी पलकें घनी हो, तो आँखों की खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, ऐसी आँखों के लिए थोड़ा सा आई मेकअप भी काफी है लेकिन जरूरी नहीं है कि हर लड़की या महिला इतनी खुश किस्मत हो कि उसकी पलकें घनी हो पर, अगर आपकी पलकें घनी नहीं हैं तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में ऐसी कई चीजें हैं, जो कुछ ही वक़्त में आपको घनी और खूबसूरत पलकें देंगी और वो भी बिना किसी मेहनत के।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सुंदर पलकें पाने के लिए अपनाएँ यह घरेलू नुस्खें
1. प्याज़ (Onion) –
इसमें सोडियम अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं जो पलकों की ग्रोथ करने में मदद करते हैं। ध्यान रखें कि ये आँखों में ना जाएं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले प्याज को पीसकर एक साफ कपड़े में बांधकर इसका रस निकाल लें। अब कॉटन से इसे अपने पलकों पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें। इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
Image Source:
2. मेथी दाने (Fenugreek seeds) –
इसमें प्रोटीन मौजूद होते हैं। ये पलकों की ग्रोथ में मदद करते हैं और साथ ही इसे मजबूत बनाते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच मेथी दाने को करीब 5 घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख दें। रात में सोने से पहले इसे पीस लें और इसमें बादाम या नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर पलकों पर लगाएं। सुबह इसे धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर पाएं घनी और लंबी पलकें
3. करी पत्ते (Curry leaves) –
कुछ करी पत्ते लें और इसे धोकर गर्म पानी में करीब आधे घंटे के लिए डुबोकर रखें। अब इन पत्तों को मसल लें और पानी को छानकर अलग कर लें। सोने से पहले इस पानी को कॉटन की मदद से पलकों पर लगाएं। सुबह उठकर धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
Image Source:
4. दूध (Milk) –
दूध में मौजूद प्रोटीन पलकों की ग्रोथ में काफी मदद करता है और उन्हें घना बनाता है। इसके लिए आप सोने से पहले हर दूसरे दिन कॉटन की मदद से पलकों पर इसे लगाएं। सुबह धो लें। कुछ ही वक्त में आपको घनी पलकें मिलेंगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सुंदर पलकें पाने के लिए इन उपचारों का करें इस्तेमाल