लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं सरसों तेल से बना हेयर मास्क

-

लंबे और खूबसूरत बाल महिलाओं की सुंदरता में एक अहम रोल निभाते हैं। खूबसूरत बाल पाने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई तेलों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इन तेलों के इस्तेमाल से बाल खूबसूरत होने की बजाय रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो यह तेल अधिक चिपचिपा होता हैं, लेकिन इस चिपचिपेपन से बचने के लिए आप सरसों तेल से बना हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं लंबे और खूबसूरत बाल के लिए सरसों तेल से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल आप किन तरीकों से कर सकती हैं?

यह भी पढ़ें – खूबसूरत बाल पाने के लिए जरूरी हैं ये विटामिन्स

1. सरसों का तेल और एलोवेरा (Mustard oil and aloe vera)-

अगर आप लंबे और खूबसूरत बाल की चाहत रखती हैं तो दो चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच सरसों का तेल मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को इस्तेमाल करने के लिए आप अपने बालों की स्केल्प पर इसको लगाएं और आधे घंटे बाद साफ पानी से बालों को धो लें।

Mustard oil and aloe vera

2. सरसों का तेल, दही और केला (Mustard oil, curd and banana)-

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो ऐसे में आप अपनी समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक पके केले को अच्छी तरह से मसल लें और फिर इसमें एक चौथाई कप दही, एक चम्मच सरसों तेल को अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी स्केल्प पर लगाएं। इसके बाद इसे बालों पर करीब एक घंटे तक लगा रहने दें, फिर शैम्पू कर लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें।

Mustard oil, curd and banana

यह भी पढ़ें – इन हर्बल तरीकों से पाएं खूबसूरत बाल

3. सरसों का तेल, नींबू का रस और मेथी दाने (Mustard oil, lemon juice and Fenugreek seeds)-

अगर आप अपने बालों में चमक लाना चाहती हैं और बालों में हो रहें डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो मेथी के दाने में नींबू का रस मिला लें और इसका एक पेस्ट बना लें। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप मेथी के दाने को रात में पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसको पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच सरसों के तेल को मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं।

Mustard oil, lemon juice and Fenugreek seeds

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments