हाथों की सुंदरता नाखूनों के साफ रहने के साथ ही उसकी चमक से भी बढ़ती हैं, यदि आपके नाखून गंदे होने के साथ पीले होगें तो इन नाखून को देखने में ही अजीब सा महसुस होता है। साथ ही में इससे हाथों की सुंदरता भी कम होती हैं। नाखूनों में पीलेपन का होना ज्यादा नेल पॉलिश के उपयोग करने से होता है। क्योंकि रगों के कवर से ढके होने के कारण नाखूनों को प्राकृतिक ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिसके कारण वो पीले पड़ने लग जाते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- ये टिप्स आपके नाखूनों को बनाएंगे खूबसूरत
यदि आप अपने नाखूनों की रंगत को सुंदर बनाना चाहती हैं तो अपनाए हमारे द्वारा बताए जाने वाला यह सबसे आसान तरीका। टूथपेस्ट का उपयोग करने से आप बड़ी ही आसानी के साथ इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं, जानें इसे लगाने का तरीका..
जरूरी सामान
- ½ चम्मच- नींबू का रस
- 1चम्मच- टूथपेस्ट
कैसे करें साफ
- 1. सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पालिश को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- 2. इसके बाद नींबू के रस में टूथपेस्ट को मिलाकर, दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- 3. अब बनाए हुये इस पेस्ट को अपने नाखून पर लगाकर स्क्रब करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- कैसे करें नाखूनों की देखभाल
इस मिश्रण के अलावा आप जैतून के तेल में शहद को मिलाकर बनाए हुए मिश्रण का भी उपयोग कर सकती है। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाएंगी तो जल्द ही नाखून में चमक आने लगेगी। इन मिश्रण को 5 से 10 मिनट तक लगाने के बाद आप गुनगुने पानी से अपने नाखूनों को धो लें, इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में तीन बार करें, ऐसा करके आपको जल्द ही फायदे देखने को मिलेंगे।