लड़कियों को मेकअप करने का इतना शौक होता है कि वह बेझिझक किसी का भी मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से कतराती नहीं हैं। हम यह नहीं कहते कि मेकअप करना बेकार है मगर किसी और के द्वारा इस्तेमाल किया गया मेकअप प्रोडक्ट और ब्रस इस्तेमाल करने से त्वचा में किसी भी तरह का संक्रमण हो सकता है।
 Image Source: https://i.f1g.fr/
Image Source: https://i.f1g.fr/
कई मेकअप प्रॉडक्ट को अगर लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया गया हो तो तब भी वह इंफेक्शन दे देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि समय के साथ ही इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल खराब हो जाता है। जिस वजह से मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। जोकि हमारे त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह साबित होता हैं। इतना ही नहीं बल्कि अगर मेकअप ब्रस को अच्छे से साफ नहीं किया गया हो तो यह भी संक्रमण का मुख्य कारण बन जाता है। हर महिला मेकअप की मदद इसलिए लेती हैं ताकि उनकी त्वचा बेदाग दिखे, पर अगर आप इसी तरह से किसी दूसरे के संक्रमित किए गए मेकअप ब्रस या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्किन बेदाग नजर नहीं आती, बल्कि इससे तो त्वचा में और भी दाग हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि किसी के द्वारा इस्तेमाल किया गया मेकअप प्रोडक्ट्स किस तरह के संक्रमण की वजह बनते हैं।
 Image Source: https://il2.picdn.net/
Image Source: https://il2.picdn.net/
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस
अगर आप कभी भी अपनी दोस्त के साथ अपना मस्कारा शेयर करती हैं या आप उनके मस्कारा का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको आंखों में इंफेक्शन आराम से हो सकता है। मस्कारा की ट्यूब गीली होती है, जिससे कि बैक्टीरिया आराम से उसमें प्रवेश कर जाते हैं। या तो अगर आपकी दोस्त को कंजक्टिवाइटिस हैं तो उसके द्वारा यूज किए गए मस्कारा को इस्तेमाल करके आपको भी यह बीमारी हो सकती हैं।
 Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
स्टाफीलोकोकस संक्रमण
हम आपको बता दें कि यह संक्रमण काफी खतरनाक होता हैं। हाल में ऑस्ट्रेलियन महिला को इस तरह के इंफेक्शन से पैरालाइज हो गया था। इस महिला के पैरालाइज होने की वजह बताएंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे, दरअसल इस महिला ने भी अपनी दोस्त का मेकअप ब्रस का इस्तेमाल किया था। हम आपको बता दें कि इस तरह के संक्रमण मेकअप ब्रस का इस्तेमाल करके भी होता है। ध्यान रहे कि हर एक साल में हमें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को बदल लेना चाहिए।
 Image Source: https://agirlastyle.com/
Image Source: https://agirlastyle.com/
मुहांसे
अगर आपने कभी भी अपनी दोस्त का कीटाणुओं से भरा मेकअप ब्रस का इस्तेमाल किया हो तो जान लें कि इससे आपकी त्वचा पर पोर ब्लॉक हो सकते हैं, जिसकी वजह से यह कभी भी मुहांसे की तरह बन सकते हैं। ध्यान रहे कि आप कभी भी गंदा ब्रस और गीले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें, ऐसा करने से मुहांसे काफी बड़े भी हो सकते हैं।
 Image Source: https://media.dailypakistan.com.pk/
Image Source: https://media.dailypakistan.com.pk/
हर्पीस
यह संक्रमण सबसे हानिकारक होता है, अगर आपने भी कभी किसी का मेकअप प्रोडक्ट्स यूज किया हैं तो इससे आप इस संक्रमण के करीब बड़े आराम से पहुंच जाते हैं। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि आपको अपने दोस्तों के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासतौर हर्पीस वायरस संक्रमित से बचने के लिए लिपस्टिक, लिपग्लॉस, या फिर लिपलाइनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
 Image Source: https://4206e9.medialib.glogster.com/
Image Source: https://4206e9.medialib.glogster.com/
एलर्जी
अगर आप भी काफी लंबे समय से गंदा और पुराना मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपकी त्वचा में जलन, घाव और खुजली जैसी एलर्जी हो सकती हैं।
 Image Source: https://www.kaleidoscopemakeup.co.za/
Image Source: https://www.kaleidoscopemakeup.co.za/
स्टाइ
आंखों की पलको पर होने वाले एक छोटा सा पिंपल या दाना जिसे स्टाइ के नाम से जाना जाता हैं, यह तेल वाली ग्रंथी को ब्लॉक करता है। यह आमतौर पर पुराने और इंफेक्शन युक्त आई शैडो या फिर मस्कारे की वजह से होता है। आप जब कभी भी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे कि पहले आप उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।

